ETV Bharat / state

भाटापारा:लिफ्ट लेना बन गया मौत का कारण, इस तरह खींच ले गया काल - ट्रक की चपेट में आने से मौत

ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

गंभीर रूप से घायल युवक
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:27 PM IST

भाटापारा: सिद्ध बाबा रोड पर बाइक सवार दो युवक में से एक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इस दुर्घटना से भड़के लोगों ने चक्का जाम कर मुआवजे की मांग की है.

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में गई युवक की जान

घटना उस समय की है जब भीमा ध्रुव बाइक चालक चमन साहू से लिफ्ट लेकर सिद्धबाबा से भाटापारा की ओर जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों सामने से आ रही बाइक को नहीं देख पाए. सामने से आ रही बाइक की ठोकर से बाइक चालक चमन साहू और बाइक पर बैठे भीमा ध्रुव असंतुलित होकर गिर गए. लिफ्ट लेकर बैठा युवक भीमा ट्रक की चपेट में आ गया.

घंटे भर सड़क पर तड़पता रहा युवक
भीमा ध्रुव की कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचला गया और युवक घंटे भर वहीं तड़पता रहा. दूसरे युवक को भी गंभीर चोट आई. एम्बुलेंस से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भीमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज अभी जारी है.

शासन ने दी 25 हजार की सहायता राशि
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और मोहल्लेवासियों ने जमकर विरोध किया और उचित मुआवजे की मांग रखी. घटनास्थल पर माहौल खराब देख पुलिस बल वहां पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को शासन की तरफ से 25 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गई.

बता दें कि ट्रक चालक अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

भाटापारा: सिद्ध बाबा रोड पर बाइक सवार दो युवक में से एक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इस दुर्घटना से भड़के लोगों ने चक्का जाम कर मुआवजे की मांग की है.

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में गई युवक की जान

घटना उस समय की है जब भीमा ध्रुव बाइक चालक चमन साहू से लिफ्ट लेकर सिद्धबाबा से भाटापारा की ओर जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों सामने से आ रही बाइक को नहीं देख पाए. सामने से आ रही बाइक की ठोकर से बाइक चालक चमन साहू और बाइक पर बैठे भीमा ध्रुव असंतुलित होकर गिर गए. लिफ्ट लेकर बैठा युवक भीमा ट्रक की चपेट में आ गया.

घंटे भर सड़क पर तड़पता रहा युवक
भीमा ध्रुव की कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचला गया और युवक घंटे भर वहीं तड़पता रहा. दूसरे युवक को भी गंभीर चोट आई. एम्बुलेंस से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भीमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज अभी जारी है.

शासन ने दी 25 हजार की सहायता राशि
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और मोहल्लेवासियों ने जमकर विरोध किया और उचित मुआवजे की मांग रखी. घटनास्थल पर माहौल खराब देख पुलिस बल वहां पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को शासन की तरफ से 25 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गई.

बता दें कि ट्रक चालक अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Intro:भाटापारा के सिद्ध बाबा रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 17 वर्षिय युवक ट्रक की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही तड़पते हुए उनकी मौत हो गई , बाइक चालक गंभीर रूप से घायल , लाया गया भाटापारा सरकारी अस्पताल, लोगो ने मुवावजे की मांग को लेकर किया चक्का जाम शहर थाने का मामला
Body:भाटापारा सिद्ध बाबा रोड पर सड़क हादसे मे ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि मृतक युवक बाइक चालक चमन साहू से लिफ्ट लेकर सि़द्धबाबा से भाटापारा की ओर जा रहा था, आते समय ट्रक के पीछे से हार्न मारने पर ट्रक ने साइड दिया तब ओवर टेक करते समय सामने से एक बाइक आ गई जिसकी ठोकर से बाइक चालक चमन साहू और बाइक पर बैठे भीमा ध्रुव बाइक के असन्तुलित होकर होने के कारण गिर गई जिसके चलते बाइक में लिफ्ट लेकर बैठा युवक भीमा ट्रक के चक्के के नीचे आ गया जिसके चलते कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचला गया , युवक घंटे भर तक वही तड़पता रहा तथा दूसरे युवक को भी गंभीर चोटे आई,एम्बुलेंस से दोनो युवको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भीमा को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक का उपचार किया जा रहा है।।

घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों व मोहल्ले वासियो ने जमकर विरोध किया तथा उचित मुआवजे की मांग रखी घटना स्थल पर माहौल खराब देख,भाटापारा शहर , ग्रामीण,सिमगा थाना एवं बलौदाबाजार से पुलिस बल वहां पहुची तथा स्तिथि को अपने नियंत्रण में लिया मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को शासन की तरफ से 25 हजार की सहायता राशि की तथा ट्रक मालिक से 50 हजार रूपए की सहायता राशी दिलाई गई , तब जाकर परिजन और वहा उपस्थित आक्रोशित भीड़ शांत हुई । वहीं आज दुर्घटना मे मृत भीमा ध््राुव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनो को सौपा गया।


बाइट - चमन साहू , दुर्घटना मे घायल - जैसे ही रेती गाड़ी आया था वेयर हाउस जाना था खाली करवाने के लिए जा रहे थे भाई बीच मे मिला बोला भाई लिफ्ट दे दे बारिस हो रही है भाई , मै बोला बैठ जा , थोड़ा दुर गए तो ट्रक के पीछे जा रहे थे हार्न दिया थोड़ा सा किनारे हुआ गाड़ी , साइड हुआ निकाल रहे थे गाड़ी बाइक वाला आया और ठोक दिया फिर गिर गए उससे जान पहचान नही थी बोला लिफ्ट दे दे ।

बाइट - कल करिब शाम की घटना है भीम ध्रुव नाम का व्यक्ति किसी के साथ बैठ के सूचना मिली थी रेक प्वांइट है खाद वाद जहां से ढोते है वहां पे ट्रक मे चपेट मे आ गया वो घायल अवस्था मे था जिसे लेकर अस्पताल गए और वहां पर वो डेथ हो गया था डेथ होने पर उनके परिवार वाले और सर्कस मैदान और स्टेशन पारा वाले लड़के अपनी मुवावजा की मांग को लेकर रूष्ट हुए थे मौके पर तहसील दार साहब भाटापारा हमारे एसडीओपी श्री राजेश जोशी और आसपास के टीआई,ग्रामीण टीआई,बलौदाबाजार टीआई,सिमगा टीआई सभी लोग आए थे मौके पर, शासन की तरफ से 25 हजार देने की घोषणा की गई जिसमे 10 हजार रूपए नगद दिया गया है और ट्रक चालक है सीजी04 बी 2866 का मालिक है वो अपनी ओर से उसे 50 हजार रूपये स्वेच्छानुदान दिया है , उसके बाद माहौल को शांत किया गया , 304 धारा के अतंर्गत ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई,चालक अभी फरार है ।

Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.