ETV Bharat / state

बलौदाबाजारः दो ट्रक में भीषण टक्कर, ड्राइवर की जलने से मौत

बलौदाबाजार के कोदवना के पास एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद दूसरे ट्रक का ड्राइवर फरार है.

died of truck Driver in Balodabazar,ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
ट्रक की टक्कर में ड्राइवर जिंदा जला
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:41 PM IST

बलौदाबाजारः पलारी थाना क्षेत्र में कोदवा के पास 2 ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई. जिसके चलते ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. इसके अलावा दूसरे ट्रक के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरे ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पलारी थाना प्रभारी सी के चंद्रा ने बताया कि हादसे की सूचना रात 2 बजे के लगभग मिली. पुलिस तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंची लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाना उस वक्त संभव नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. दोनों ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. उसी वक्त एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी जिससे एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है. आग इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. ट्रक भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. मृत ड्राइवर का नाम कृष्ण कुमार वर्मा बताया जा रहा है जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला था.

कोरबा: पिकअप वाहन-ट्रक की टक्कर में 1 की मौत, 10 घायल

ट्रक में लोहा और बाक्साइट था लोड

थाना प्रभारी ने कहा कि एक ट्रक में बाक्साइट और दूसरे ट्रक में कच्चा लोहा भरा हुआ था. प्रकाश इंडस्ट्री के ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण बैटरी में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई. ड्राइवर ट्रक से निकल नहीं पाया और आग में जलकर उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके साथ ही अन्य ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

बलौदाबाजारः पलारी थाना क्षेत्र में कोदवा के पास 2 ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई. जिसके चलते ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. इसके अलावा दूसरे ट्रक के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरे ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पलारी थाना प्रभारी सी के चंद्रा ने बताया कि हादसे की सूचना रात 2 बजे के लगभग मिली. पुलिस तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंची लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाना उस वक्त संभव नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. दोनों ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. उसी वक्त एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी जिससे एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है. आग इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. ट्रक भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. मृत ड्राइवर का नाम कृष्ण कुमार वर्मा बताया जा रहा है जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला था.

कोरबा: पिकअप वाहन-ट्रक की टक्कर में 1 की मौत, 10 घायल

ट्रक में लोहा और बाक्साइट था लोड

थाना प्रभारी ने कहा कि एक ट्रक में बाक्साइट और दूसरे ट्रक में कच्चा लोहा भरा हुआ था. प्रकाश इंडस्ट्री के ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण बैटरी में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई. ड्राइवर ट्रक से निकल नहीं पाया और आग में जलकर उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके साथ ही अन्य ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.