ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: लोकसभा चुनाव की तैयारी हुई पूरी, एक नजर में जानें आंकड़े

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव में 11 प्रकार के आईडी कार्ड को निर्वाचन के दिन परिचय पत्र के रूप में दिखा सकते हैं. वहीं इस बार वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) को हटा दिया गया है.

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 7:10 PM IST

कार्तिकेया गोयल

बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रेनिंग भी एक दो दिनों में पूरी हो जाएगी. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के अंतर्गत बिलाईगढ़, कसडोल विधानसभा सीट में कुल 363 मतदान केंद्र हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव में 11 प्रकार के आईडी कार्ड को निर्वाचन के दिन परिचय पत्र के रूप में दिखा सकते हैं. वहीं इस बार वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) को हटा दिया गया है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट
⦁ बिलाईगढ़ विधानसभा में कुल 363 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1 लाख, 42 हजार 940 पुरुष मतदाता, 1 लाख 40 हजार 240 महिला मतदाता, 2 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 2 लाख 83 हजार.
⦁ कसडोल विधानसभा में कुल 402 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1 लाख 71 हजार 438 पुरुष मतदाता, 1 लाख 68 हजार 260 महिला मतदाता, 3 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 3 लाख 39 हजार 701.

रायपुर लोकसभा सीट
⦁ बलौदा बाजार विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 306 हैं. इस सीट में 1 लाख 31 हजार 309 पुरुष मतदाता, 1 लाख 30 हजार 726 महिला मतदाता, 3 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता2 लाख 62 हजार 38.
⦁ रायपुर लोकसभा सीट के भाटापारा विधानसभा में कुल 2 सौ 81 मतदान केंद्र हैं. 1 लाख 17 हजार 805 पुरुष मतदाता. 1 लाख 17 हजार 3 सौ 37 महिला मतदाता. 2 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 2 लाख 53 हजार 1 सौ 45.
⦁ रायपुर लोकसभा सीट में कुल 11 लाख 20 हजार 66 मतदाता हैं, जिसमें 5 लाख 63 हजार 4 सौ 93 पुरुष मतदाता है. 5 लाख 56 हजार 5 सौ 63 महिला मतदाता, 10 थर्ड जेंडर मतदाता.

बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रेनिंग भी एक दो दिनों में पूरी हो जाएगी. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के अंतर्गत बिलाईगढ़, कसडोल विधानसभा सीट में कुल 363 मतदान केंद्र हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव में 11 प्रकार के आईडी कार्ड को निर्वाचन के दिन परिचय पत्र के रूप में दिखा सकते हैं. वहीं इस बार वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) को हटा दिया गया है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट
⦁ बिलाईगढ़ विधानसभा में कुल 363 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1 लाख, 42 हजार 940 पुरुष मतदाता, 1 लाख 40 हजार 240 महिला मतदाता, 2 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 2 लाख 83 हजार.
⦁ कसडोल विधानसभा में कुल 402 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1 लाख 71 हजार 438 पुरुष मतदाता, 1 लाख 68 हजार 260 महिला मतदाता, 3 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 3 लाख 39 हजार 701.

रायपुर लोकसभा सीट
⦁ बलौदा बाजार विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 306 हैं. इस सीट में 1 लाख 31 हजार 309 पुरुष मतदाता, 1 लाख 30 हजार 726 महिला मतदाता, 3 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता2 लाख 62 हजार 38.
⦁ रायपुर लोकसभा सीट के भाटापारा विधानसभा में कुल 2 सौ 81 मतदान केंद्र हैं. 1 लाख 17 हजार 805 पुरुष मतदाता. 1 लाख 17 हजार 3 सौ 37 महिला मतदाता. 2 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 2 लाख 53 हजार 1 सौ 45.
⦁ रायपुर लोकसभा सीट में कुल 11 लाख 20 हजार 66 मतदाता हैं, जिसमें 5 लाख 63 हजार 4 सौ 93 पुरुष मतदाता है. 5 लाख 56 हजार 5 सौ 63 महिला मतदाता, 10 थर्ड जेंडर मतदाता.

Intro:लोकसभा चुमान को लेकर सारे कार्य पूर्ण हो गए है, ।। वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सारी तैयारियां हो गई है सारी ट्रेनिंग भी एक दो दिनों में पूर्ण हो जाएगी।।

जिले कि अंतर्गत 4 विधानसभा सीटो में मतदाता
22 फरवरी 2019 के आंकड़े


जांजगीर चाप में लोकसभा में वाली विधानसभा बिलाइगढ़, कसडोल

बिलाइगढ़ विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 363
142940 पुरूष मतदाता , 140240 महिला मतदाता तृतीय लिंग 2 ,कुल मतदाता - 283182

कसडोल विधानसभा में कुल 402

171438पुरूष मतदाता , 168260 महिला मतदाता तृतीय लिंग 3

कुल मतदाता 339701


रायपुर लोकसभा में वाली विधानसभा बालोदा बाजार , भाटापारा


बालोदा बाजार विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 306 मतदान केंद्र है।
131309 पुरूष मतदाता , 130726 महिला मतदाता तृतीय लिंग 3 ,कुल मतदाता 262038

भाटापारा विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 281
117805 पुरूष मतदाता , महिला मतदाता तृतीय लिंग 2 ,कुल मतदाता - 235145

वही जिले कुल 1120066 मतदाता है जिसमे
563493 पुरुष , 556563 महिला तृतीय लिंग के 10 मतदाता है।।




Body:वही जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार
उम्र वार मतदाता


18-19 उम्र के मतदाता - 28061

20-29 उम्र 354282

30-39 उम्र 290021

40- 49 उम्र 206794

50-59 उम्र 129648

60- 69 उम्र 70936

70-79 उम्र 31115

80 से अधिक उम्र 9209


Conclusion:वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव में 11 प्रकार के आईडी कार्ड को निर्वाचन के दिन परिचय पत्र के रूप में दिखा सकते है।। वही इस बार वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) को हटा दिया गया है।।


बाईट - जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.