बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रेनिंग भी एक दो दिनों में पूरी हो जाएगी. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के अंतर्गत बिलाईगढ़, कसडोल विधानसभा सीट में कुल 363 मतदान केंद्र हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव में 11 प्रकार के आईडी कार्ड को निर्वाचन के दिन परिचय पत्र के रूप में दिखा सकते हैं. वहीं इस बार वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) को हटा दिया गया है.
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट
⦁ बिलाईगढ़ विधानसभा में कुल 363 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1 लाख, 42 हजार 940 पुरुष मतदाता, 1 लाख 40 हजार 240 महिला मतदाता, 2 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 2 लाख 83 हजार.
⦁ कसडोल विधानसभा में कुल 402 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1 लाख 71 हजार 438 पुरुष मतदाता, 1 लाख 68 हजार 260 महिला मतदाता, 3 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 3 लाख 39 हजार 701.
रायपुर लोकसभा सीट
⦁ बलौदा बाजार विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 306 हैं. इस सीट में 1 लाख 31 हजार 309 पुरुष मतदाता, 1 लाख 30 हजार 726 महिला मतदाता, 3 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता2 लाख 62 हजार 38.
⦁ रायपुर लोकसभा सीट के भाटापारा विधानसभा में कुल 2 सौ 81 मतदान केंद्र हैं. 1 लाख 17 हजार 805 पुरुष मतदाता. 1 लाख 17 हजार 3 सौ 37 महिला मतदाता. 2 थर्ड जेंडर मतदाता. कुल मतदाता 2 लाख 53 हजार 1 सौ 45.
⦁ रायपुर लोकसभा सीट में कुल 11 लाख 20 हजार 66 मतदाता हैं, जिसमें 5 लाख 63 हजार 4 सौ 93 पुरुष मतदाता है. 5 लाख 56 हजार 5 सौ 63 महिला मतदाता, 10 थर्ड जेंडर मतदाता.