बलौदा बाजार: कोरोना संक्रमितों की संख्या (corona positive in baloda bazar) लगातार कम हो रही है. कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले 2 महीने में शनिवार को सबसे कम केस सामने आए हैं. जिले में 117 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona positive) की पहचान हुई है. शनिवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण का खतरा अब जिले में कम होता नजर आ रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज अब भी मिल रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.
शनिवार को 117 नए मरीजों की पहचान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदा बाजार जिले में शनिवार 3389 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें से 117 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजार 299 हो गई है. जिले में 300 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 2 हजार 135 लोगों का इलाज जारी है. जिले में कुल मौत की संख्या 441 है.
बलौदा बाजार में वैक्सीनेशन में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग, 12 हजार का टारगेट, 248 को लगा टीका
45+ के टीकाकरण के लिए नहीं आ रहे लोग
बलौदा बाजार जिले में पिछले कुछ सप्ताह से टीकाकरण में भारी कमी आई है. जिले में 18+ के लिए टीका नहीं है, तो वहीं 45+ के लिए टीका होने के बाद भी लोग टीकाकरण के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. जिले में हर दिन 12 हजार टीकाकरण का टारगेट रखा गया है, लेकिन केवल 2% लोग ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 129 टीकाकरण केंद्र बनाये गए है. कई टीकाकरण केंद्रों में तो एक भी टीका नहीं लग रहा है. जिले में शनिवार को केवल 108 लोगों का टीकाकरण हो पाया है.