बलौदाबाजार: जिले में आज कुल 2 हजार 590 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 604 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से जिले में 11 लोगों की मौत हुई है. जिले में बुधवार को कोरोना से हुए मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया है. जिले में आज टोटल लॉकडाउन को 11 दिन पूरे हो चुके हैं, इसके बाद जिले में आज नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई है, लेकिन मौत की संख्या डराने वाले हैं. बुधवार को 11 लोगों के साथ अबतक 228 लोगों की मौत हो चुकी है.
604 नए कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में बीते 11 दिनों से लॉकडाउन लगा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है. हालांकि नए केस के साथ थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को जिले में 604 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 148 मरीज कसडोल विकासखण्ड के हैं. 146 मरीज भाठापारा विकासखण्ड, 122 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड, 75 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड, 74 मरीज पलारी विकासखण्ड और 39 मरीज सिमगा विकासखण्ड के शामिल हैं. जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 21 हजार 846 पहुंच गई है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या अब 8 हजार 673 है. जिनका कोविड-19 केयर अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. जिले में आज 11 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में कुल मौतों की संख्या 228 तक पहुंच चुकी है.
कलेक्टर महादेव कावरे ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
डिस्चार्ज मरीजों की संख्या से ज्यादा नए कोरोना मरीज
बलौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. हालांकि आज जिले में नए कोरोना मरीजों की संख्या में पहले की अपेक्षा कम मरीज मिले हैं, लेकिन नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बेहद कम है. जिले में आज सिर्फ 345 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है. जबकि कोरोना के 604 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. पिछले एक हफ्ते से हर दिन नए मरीजों की तुलना में बेहद कम मरीज ही ठीक होकर घर जा रहे हैं. ऐसे में जिले में बिस्तर और वेंटिलेटर को लेकर समस्याएं कम नहीं हो रही है. यहीं कारण है कि जिले में मौत का आंकड़ा हर दिन ज्यादा आ रहे हैं.