ETV Bharat / state

गरीब बच्चों का सहारा बना नगर विकास मंच, बांटे जूते और मोजे - नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था

नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था ने कार्यक्रम आयोजित कर गरीब बच्चों को जूता, मोजा, बेल्ट, टाई का वितरण किया. कार्यक्रम में भाटापारा के दोनों थाने के टीआई और नगर के सम्मानित डॉक्टर शामिल हुए. वहीं बच्चों को अपने बचपन की कहानियों से मोटिवेट किया.

distributed shoes to poor children
गरीब बच्चों को बांटे जूते
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:14 PM IST

बलौदा बाजार: भाटापारा नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था ने एक अच्छी पहल की है. संस्था ‘गरीब बच्चों की शिक्षा में न आए रोड़ा, नगर विकास मंच ने उठाया बीड़ा’ नारे को साकार करते हुए नगर हित में लगातार काम करते आ रही है. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्था के सदस्यों ने जूता, मोजा, टाई, बेल्ट का वितरण किया.

गरीब बच्चों को बांटे जूते

संस्था ने भाटापारा स्थित हिंदी प्राथमिक शाला स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में भाटापारा शहर टीआई महेष ध्रुव, ग्रामीण थाना टीआई नरेश चैहान और नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर विकास आडिल, पत्रकार सत्यनारायण पटेल ने अतिथी के रूप में शामिल हुए.

पढ़े:गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, स्कूली छात्रों और पुलिस जवानों ने किया रिहर्सल

अतिथियों ने संस्था के कार्य को सराहा और संस्था के सदस्यों से आने वाले दिनों में ऐसे कार्य में उन्हें भी भागीदार बनने का मौका देने का निवेदन किया. वहीं अतिथियों ने इस मौके पर अपने बचपन की यादों को बच्चों के साथ बांटा और मोटीवेट किया.

बलौदा बाजार: भाटापारा नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था ने एक अच्छी पहल की है. संस्था ‘गरीब बच्चों की शिक्षा में न आए रोड़ा, नगर विकास मंच ने उठाया बीड़ा’ नारे को साकार करते हुए नगर हित में लगातार काम करते आ रही है. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्था के सदस्यों ने जूता, मोजा, टाई, बेल्ट का वितरण किया.

गरीब बच्चों को बांटे जूते

संस्था ने भाटापारा स्थित हिंदी प्राथमिक शाला स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में भाटापारा शहर टीआई महेष ध्रुव, ग्रामीण थाना टीआई नरेश चैहान और नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर विकास आडिल, पत्रकार सत्यनारायण पटेल ने अतिथी के रूप में शामिल हुए.

पढ़े:गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, स्कूली छात्रों और पुलिस जवानों ने किया रिहर्सल

अतिथियों ने संस्था के कार्य को सराहा और संस्था के सदस्यों से आने वाले दिनों में ऐसे कार्य में उन्हें भी भागीदार बनने का मौका देने का निवेदन किया. वहीं अतिथियों ने इस मौके पर अपने बचपन की यादों को बच्चों के साथ बांटा और मोटीवेट किया.

Intro:भाटापारा नगर विकास मंच छत्तीसगढ 2015 मे एक वाट्सएप गु्रप के रूप मे बना और धीरे धीरे पशुसेवा , नरसेवा , लोक कल्याण कार्य , जागरूकता , शिक्षा एैसे विषयो पर सेवा भावना कार्य करते हुए , प्रदेश स्तर पर पंजीकृत संस्था बना और लगातार नगर हित मे कार्य कर रही है उसी तारतम्य मे गरिब बच्चो को जुता मोजा बेल्ट टाई का वितरण सैकड़ो की संख्या मे किया जहां भाटापारा के दोनो थानो के टीआई व नगर के सम्मानित डाक्टर कार्यक्रम मे शामिल हुए और संस्था के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा किये साथ सेवा भावना के प्रेरित हो हमे भी नेक कार्य मे शामिल करे एैसा मांग संस्था के सदस्यो से किया । वही बच्चो को अपने बचपन की कहानीयो से मोटीवेशनल स्पीच दे मोटीवेट किया
Body:भाटापारा:- भाटापारा नगर विकास मंच छ.ग. संस्था ने अनुपम पहल कि है नन्हे बच्चो के चेहरे मे मुस्कान लाने ‘‘गरिब बच्चो की शिक्षा मे न आए रोड़ा , नगर विकास मंच ने उठाया बीड़ा’’ इस नारे को साकार करते हुए एक वाट्सगु्रप मई 2015 मे नगर विकास मंच का निर्माण हुआ था , नगर हित मे लगातार काम करते आ रही थी जो आज छ.ग प्रदेष स्तर पर रजिस्टर्ड होकर लोक कल्याण , शिक्षा एवं अन्य नेक उद्येष्यो को लेकर काम कर रही है जिसके तहत भाटापारा मेन हिंदी प्राथमिक शाला स्कुल जिसमे अधिकतर गरिब मजदुरो एंव आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ते है जिनके पैरो मे चप्पल तक नही होती है , उनकी संवेदनाओ को समझ संस्था के सदस्यो ने निःस्वार्थ रूप से स्कुल मे पढ़ रहे सैकड़ो बच्चो के लिए स्कुली जुता-मोजा-टाई बेल्ट का वितरण किया जिसमे उन गरिब बच्चो के पढ़ाई मे किसी प्रकार की तकलीफ न आए इस कार्यक्रम मे भाटापारा शहर टीआई महेष ध्रुव , ग्रामीण थाना टीआई नरेष चैहान एवं नगर के प्रतिष्ठित डाक्टर विकास आडिल , पत्रकार सत्यनारायण पटेल ने संस्था के इस कार्य मे अतिथी के रूप मे शामिल हुए जिन्होने बच्चो को अपने हाथो से जुता मेाजा पहनाया और संस्था के इस कार्य को सराहा एवं संस्था के सदस्यो से निवेदन किया कि एैसे नेक कार्य मे हमे भी भागीदार बनने का मौका दे । वही अतिथियो ने इस मौके पर अपने बचपन और अपनी पढ़ाई व परिस्थितियो को नन्हे बच्चो के साथ बांटा और भविष्य मे खुब नाम और काम कमाने के लिए अपने संबोधन से बच्चो को मोटीवेट किया। इस मौके पर नगर विकास मंच के सदस्यो मे अध्यक्ष कोमल शर्मा , सचिव मनमोहन कुर्रे , कोषाध्यक्ष विकास ठाकुर सहसचिव मीनल चतुर्वेदानी , दुष्यंत वैष्णव , धर्मेद्र खुंटे , मोहन निषाद , दिनेष शर्मा , बजरंग ध्रुव एवं संस्था के सहयोगी अजय यादव , अमृत साहू तथा मेनहिंदी स्कुल स्टाॅफ से षिक्षिका देहुति वर्मा , प्रिति साहू , प्रधानपाठक जितेंद्र शर्मा एवं स्कुल के पहली से लेकर पांचवी कक्षा के बच्चे कार्यक्रम मे मौजुद रहे वही संस्था के सहयोग एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कुल स्टाॅफ की तरफ से प्रधानपाठक जितेंद्र शर्मा ने एवं नगर विकास मंच संस्था के तरफ से सचिव मनमोहन कुर्रे ने सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रदान किया।

बाइट - महेश ध्रुव , टीआई शहर थाना (बिना पुलिस टोपी वाला)
बाइट - नरेश चैहान , ग्रामीण थाना टीआई (पुलिस टोपी पहना हुआ)
बाइट - डाॅ. विकास आडिल
Conclusion:n
Last Updated : Jan 25, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.