बलौदाबाजार: भाटापारा नगरपालिका के कर्मचारी और अधिकारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं कर्मचारी और अधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जल्द वेतन दिलाने की मांग की है.
बता दें भाटापारा नगरपालिका छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नगरपालिका में आती है. यहां लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन तीन महीने से इनको वेतन नहीं दिया गया है. शहर की साफ-सफाई, राजस्व, स्वास्थ्य, पेंशन से लेकर तमाम जन सरोकार के कार्य शासन स्तर पर यही से संचालित होते हैं.
जीविका चलाने में आ रही दिक्कत
मामले में कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने से वेतन की मांग कर रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक वेतन नहीं मिला है. सामने दीपावली का त्योहार है, लेकिन जेब पूरी तरह से खाली है. कर्मचारियों का यह भी कहना था कि आज-कल उन्हें घर जाने से पहले सोचना पड़ता है, क्योंकि किराना, बच्चों की फीस, दैनिक खर्च की मांग घरवाले और बच्चे करते हैं, जिसे पूरा करने में भारी परेशानी होती है. वे लगातार कर्ज के तले दबते जा रहे है. इन्हीं सब समस्या से अवगत कराने के लिए वे एसडीएम के पास पहुंचे है ताकि उन्हें वेतन मिल सके.
एसडीएम ने समस्या का निराकरण करने का दिया आश्वासन
वहीं कर्मचारियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें समय पर वेतन नहीं मिला तो वे पालिका का कार्य बंद कर देंगे. वहीं इस पूरे मामले को एसडीएम ने गंभीरता से लिया है और जल्द ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.