बलौदाबाजार: राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नई मंडी परिसर में तैयार हो रहे कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड संकट से निपटने जिला प्रशासन को सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिए. इस राशि से एक एम्बुलेंस खरीदा जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रस्तावित 600 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों से चर्चा कर वर्क प्रोग्रेस की रिपोर्ट ली.
बेमेतरा: किसान नेता की सराहनीय पहल, अपने खर्च से करा रहे सैनिटाइजर का छिड़काव
तीन-चार दिन में तैयार होंगे 125 बेड
जिला मुख्यालय स्थित नई मंडी में 600 बिस्तर वाला कोविड सेंटर को तैयार हो रहा है. अगले तीन-चार दिनों में प्रथम चरण के लगभग 125 बेड तैयार होने की संभावना है. सेंटर बनने से जिला के कोरोना मरीजों को इलाज के लिए भटकने से छुटकारा मिलेगा. सांसद छाया वर्मा ने परिसर में मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए भी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए.
रायपुर एयरपोर्ट के 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित
अस्पताल निर्माण में जनप्रतिनिधि और आमजनों का मिल रहा सहयोग
सांसद छाया वर्मा ने अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता (Additional Collector Rajendra Gupta) से जिले में कोविड के ताजा हालात की जानकारी ली. साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. नए कोविड अस्पताल निर्माण में सभी जनप्रतिनिधियों और ओद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं.