बलौदाबाजार : जिले में कोरोना ने और ऊंची छलांग लगाई है. आज 619 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में भी लॉकडाउन की स्थिति बनती दिख रही है. जिले में सभी कोविड सेंटर्स को फिर से चालू करने के आदेश भी जारी कर दिया गया है. लेकिन जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं उन सभी के लिए पर्याप्त बिस्तर की व्यवस्था जिले में नहीं है. फिलहाल जिले में ज्यादा संक्रमण वाले इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जहां टोटल लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है.
बलौदाबाजार विकासखंड बना कोरोना का हॉटस्पॉट
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन उछाल मार रहा है. आज जिले में 619 नए मामले सामने आए है. जिसमे सबसे ज्यादा 214 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड से हैं. इसके बाद 110 मरीज भाटापारा विकासखंड से 131 मरीज पलारी विकासखंड से, 99 मरीज सिमगा विकासखंड से, 49 मरीज कसडोल विकासखंड से और 16 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से शामिल है. इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हजार 291 हो गई है. जिनमे से 10 हजार 149 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अभी जिले में केवल एक हजार 964 मरीज की एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है.
'रेमडेसिविर इंजेक्शन' की शॉर्टेज कहीं बिगाड़ ना दे कोरोना मरीजों का हाल
गुरुवार को 15 हजार 93 लोगों का टीकाकरण
CMHO ने बताया कि जिले में गुरुवार को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 178 पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के टीकाकरण का काम भी लगातार जारी है. जिले में आज 15 हजार 93 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिले के लोगों से आग्रह है कि सभी अपना कोरोना जांच करवाएं और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग अपनी नजदीकी टीकाकरण जाकर टीका लगवाएं.
जिले में लॉकडाउन तय
जिले में कोरोना विस्फोट को देखते हुए अब लॉकडाउन होना तय माना जा रहा है. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें 9 जगहों को कांटेनमेंट जोन घोषित कर उस इलाके को सील करने का आदेश दिया है. आज 619 नए मामले आने के बाद अब देखना होगा कि जिले में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन क्या फैसला लेगी या अभी भी और कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी का इंतजार करना बाकी है.