बलौदाबाजार: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बलौदाबाजार में लॉकडाउन लगा दिया गया है. रविवार को जिले में लॉकडाउन लगे हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी कोरोना के नए मामलों कोई कमी नहीं आई है. जिले की सभी सीमाएं सील है. किसी को भी जिले में न आने दिया जा रहा है और न ही जाने दिया जा रहा है. इसके बावजूद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
कोरोना जांच पर उठ रहे सवाल
जिले में रविवार को कोरोना के 706 नए मामले सामने आए हैं. जिले में शनिवार को कोरोना से कुल 2 मौतें हुई है. जिले में कोरोना जांच को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. कोरोना जांच की संख्या बहुत ही कम हो गई है. यही कारण है कि कुछ दिनों से नए संक्रमितों की संख्या भी कम दर्ज की गई है.
अब तक 24 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 24 हजार 709 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 6 हजार 237 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब भी 8 हजार 668 केस एक्टिव हैं. जिनमें से कुछ का कोविड हॉस्पिटल तो किसी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में मृतकों की संख्या 215 पहुंच गई है.
नगरीय निकायों में कोरोना से निपटने के लिए हों पर्याप्त इंतजाम: सीएम भूपेश
60% लोगों को लग चुका है टीका
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 45 साल से ज्यादा के करीब 60.16 प्रतिशत यानी 1 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है. ये काम जिले में 1 अप्रैल से शुरू हुआ है. कलेक्टर ने भीड़-भाड़ से बचने के लिए 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों से 30 अप्रैल तक कोरोना का पहला टीका लगवा लेने की अपील की है.
टीका पूरी तरह सुरक्षित: CMHO
45 साल से ज्यादा उम्र के 2.88 लाख लोगों को जिले में टीका लगाने का लक्ष्य है. CMHO ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने काफी शोध और मेहनत के बाद इसे बनाया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. हल्का बुखार किसी-किसी को हो सकता है, जिसके लिए भी दवाई मुफ्त में दी जाती है.