बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण (corona infection in balodabazar) की रफ्तार अभी भी थमी नहीं है. जिले में पिछले दो दिनों से भले ही नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. बलौदाबाजार में बुधवार को 565 नए मरीजों की पहचान की गई. वहीं 13 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जिले में एक सप्ताह पहले औसतन 5 लोगों की मौत हो रही थी. लेकिन सिर्फ 4 दिनों में ही मौत का आंकड़ा 50 से ज्यादा हो गया है. जिसके बाद जिले में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 389 तक पहुंच चुका है.
अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 15 मरीज, सरकार ने दिए ये बड़े निर्देश
बलौदाबाजार में बुधवार को मिले 565 कोरोना मरीज
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बलौदाबाजार जिले में बुधवार को 4,164 लोगों की जांच की गई, जिसमें 565 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. नए मरीजों के साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हजार 761 पहुंच गई है. साथ ही जिले में बुधवार को 508 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए. हालांकि अभी भी 6 हजार 964 एक्टिव मरीज हैं. जिले में बुधवार को 13 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 389 हो गई है.
एंबुलेंस बनीं पिंक लाइन ऑटो, एक कॉल पर पहुंचती हैं महिला चालक, गरीबों को फ्री में मिल रही मदद
बुधवार को 4,961 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
जिले में बुधवार को 4,961 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिनमें से 3,904 हितग्राही 18 से 45 साल के हैं. जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के बाद वैक्सीनेशन में तेजी आई है. हालांकि अभी भी सिर्फ शहरी इलाकों में ही टीकाकरण का काम तेजी से हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो लोग टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीनशन के लिए प्रेरित कर रहा है, लेकिन अफवाहों के चलते ग्रामीण टीका नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन इनके लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है, निश्चित ही इससे ग्रामीण इलाकों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
जानिए छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में कितने बेड खाली ?
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 10,150 नए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. बुधवार को प्रदेश में 10,150 लोग संक्रमित मिले हैं. 153 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक दुर्ग में 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं 9,035 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं. छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही थी, जो चिंता की बात थी, लेकिन बुधवार को आंकड़ा घटा है. कुल 153 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दुर्ग में 24 जानें गईं. रायगढ़ में 11, बिलासपुर में 10, जांजगीर-चांपा में 11 और रायपुर में 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 884 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. कोरबा में 672, रायपुर में 605, बलौदाबाजार में 571 संक्रमित मरीज मिले हैं.