ETV Bharat / state

कांग्रेस देशद्रोही जैसा काम कर रही है: विधायक शिवरतन शर्मा - बलौदाबाजार न्यूज

भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने और देशद्रोही जैसा काम करने का आरोप लगाया है.

MLA Shivratan Sharma targeted congress
भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:53 PM IST

Updated : May 19, 2021, 11:02 PM IST

बलौदाबाजार: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर देश के प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने और देशद्रोही जै सा काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत लोगों के जलते शवों पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. ऐतिहासिक संसद निर्माण जिसे सेंट्रल विस्टा कहते हैं उसे कांग्रेस ने दुष्प्रचार करते हुए मोदी महल कहकर जनता को गुमराह किया है.

विधायक शिवरतन शर्मा का कांग्रेस पर निशाना

शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि भारत कोरोना से लड़ रहा है. कांग्रेस भारत से लड़ रहा है. टूलकिट की खुलासे से कांग्रेस बौखला गई है. भाजपा नेताओं के खिफाफ शिकायत दर्ज करा रही है. भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं पर कांग्रेस दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस कुछ भी कर ले हम सच कहना नहीं छोड़ेंगे.

भाटापारा में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ की शिकायत

इससे पहले भाटापारा में कांग्रेस नेताओं ने फेक न्यूज साझा करने और साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर भाटापारा शहर थाने में ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस पार्टी के लोग भाटापारा शहर थाना पहुंचे. भाटापारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की और ज्ञापन सौंपा.

बलौदाबाजार: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर देश के प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने और देशद्रोही जै सा काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत लोगों के जलते शवों पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. ऐतिहासिक संसद निर्माण जिसे सेंट्रल विस्टा कहते हैं उसे कांग्रेस ने दुष्प्रचार करते हुए मोदी महल कहकर जनता को गुमराह किया है.

विधायक शिवरतन शर्मा का कांग्रेस पर निशाना

शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि भारत कोरोना से लड़ रहा है. कांग्रेस भारत से लड़ रहा है. टूलकिट की खुलासे से कांग्रेस बौखला गई है. भाजपा नेताओं के खिफाफ शिकायत दर्ज करा रही है. भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं पर कांग्रेस दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस कुछ भी कर ले हम सच कहना नहीं छोड़ेंगे.

भाटापारा में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ की शिकायत

इससे पहले भाटापारा में कांग्रेस नेताओं ने फेक न्यूज साझा करने और साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर भाटापारा शहर थाने में ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस पार्टी के लोग भाटापारा शहर थाना पहुंचे. भाटापारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की और ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : May 19, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.