बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा था. जिसे संज्ञान में लेते हुए बिलाईगढ़ जनपद पंचायत CEO कुलेश्वर गायकवाड़ ने 12 पंचायतों को नोटिस जारी किया. जिसके बाद इन पंचायतों की जांच के लिए टीम पहुंची. वहीं जांच अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत के सचिवों से स्पष्टिकरण मांगा. सभी सचिवों ने नल, बोरिंग और स्वच्छता में खर्च करना बताया, लेकिन जांच का विषय ये है कि 12 ग्राम पंचायत में एक जैसे काम के लिए एक वक्त पर कैसे पैसे निकाले गए.
जांच अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत का स्पष्टिकरण मांगा गया है. अधिकारी ने बताया कि 14वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करने के लिए सरकार की गाइडलाइन तय होती है, उस गाइडलाइन के अनुरूप ही पैसों को खर्च करना होता है. वहीं इन ग्राम पंचायतों में कितना कहां खर्च किया गया है, जांच के बाद इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही.
पढ़ें- मदद का हाथ बढ़ाया घर पहुंचाने के लिए, सामान लेकर ड्राइवर हो गया फरार
जारी है जांच
जनपद CEO ने भी गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि 12 पंचायतों को नोटिस दिया गया था. इसके साथ ही 7 दिनों के अंदर स्पष्टिकरण देने के लिए कहा गया था. वहीं 15 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी सरपंच या सचिव ने जनपद पंचायत आकर स्पष्टिकरण नहीं दिया. वहीं मामले में जांच जारी है, जिसके बाद ही कुछ सामने आ पाएगा.