बलौदाबाजार: जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के अमोदी गांव में एक नाबालिग ने घरेलू झगड़े से परेशान होकर अपने शराबी पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रोज-रोज के घरेलू झगड़े से परेशान होकर बेटे ने ऐसा कदम उठाया है.
सरसींवा थाना क्षेत्र के अमोदी गांव के एक परिवार में आए दिन झगड़ा होता रहता था. नाबालिग बेटा अपने पिता के शराब पीने की आदत से काफी परेशान था. कई बार मना करने पर भी पिता ने अपनी आदत नहीं छोड़ी और हर दिन घर में कलह होता रहा. इन्हीं सबको लेकर एक दिन शराबी पिता से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने पिता के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान पिता के सिर पर चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- बलौदाबाजार: पुलिस अधीक्षक ने कंटेंनमेंट जोन का किया दौरा, दिए कई निर्देश
नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर मौत की सूचना मिलने पर बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी मौके पर पहुंचे और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.