ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने गोबर खरीद कर किया 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 11:02 PM IST

बलौदाबाजार में स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने ग्राम टीला में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. यहां पहले दिन लगभग 30 पशुपालकों ने 5 क्विंटल से ज्यादा की मात्रा में गोबर बेचे हैं.

godhan nyay yojna
'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने हरेली त्योहार के मौके पर पलारी विकासखंड के ग्राम टीला में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने गौठान में आयोजित कार्यक्रम में गांव के चतुर यादव से 20 किलोग्राम गोबर की खरीदी कर योजना की शुरूआत की. इसके साथ ही जिले के 81 गौठानों में आज से गौधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रूपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदी का काम शुरू हो गया है.

बलौदाबाजार में 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ

सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार देश की पहली सरकार है जो किसानों और पशुपालकों से सीधे गोबर खरीद रही है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने ग्रामीणों और किसानों के साथ हरेली पूजा में हिस्सा लिया. उन्होंने इस अवसर पर गेड़ी का भी आनंद उठाया. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की अभिनव योजना है.

पढ़ें- राज्य सरकार की 'गोधन न्याय योजना' को बीजेपी ने बताया 'गुड़ गोबर अभियान'

इस गोबर का इस्तेमाल कर गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इससे गांवों में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिलेगा. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए पांच हजार से ज्यादा गौठानों की स्वीकृति दी जा चुकी है. गौठानों में किसानों और पशुपालकों के पशुधन का रख-रखाव के साथ ही चारे-पानी का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. मंत्री ने इस मौके पर पशुपालकों को हितग्राही खाता बुक का वितरण भी किया.

एक दिन बिका 5 क्विंटल से ज्यादा गोबर

गौठान समिति के अध्यक्ष बिहारी वर्मा ने बताया कि टीला गांव में लगभग साढ़े 5 सौ मवेशी हैं. तीन चरवाहे इनकी देख-रेख करते हैं. योजना के प्रति गांवों में खासा उत्साह है. पहले दिन लगभग 30 पशुपालकों ने 5 क्विंटल से ज्यादा मात्रा में गोबर बेचे हैं. 15 दिन बाद इसका भुगतान किया जाएगा.

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने हरेली त्योहार के मौके पर पलारी विकासखंड के ग्राम टीला में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने गौठान में आयोजित कार्यक्रम में गांव के चतुर यादव से 20 किलोग्राम गोबर की खरीदी कर योजना की शुरूआत की. इसके साथ ही जिले के 81 गौठानों में आज से गौधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रूपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदी का काम शुरू हो गया है.

बलौदाबाजार में 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ

सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार देश की पहली सरकार है जो किसानों और पशुपालकों से सीधे गोबर खरीद रही है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने ग्रामीणों और किसानों के साथ हरेली पूजा में हिस्सा लिया. उन्होंने इस अवसर पर गेड़ी का भी आनंद उठाया. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की अभिनव योजना है.

पढ़ें- राज्य सरकार की 'गोधन न्याय योजना' को बीजेपी ने बताया 'गुड़ गोबर अभियान'

इस गोबर का इस्तेमाल कर गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इससे गांवों में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिलेगा. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए पांच हजार से ज्यादा गौठानों की स्वीकृति दी जा चुकी है. गौठानों में किसानों और पशुपालकों के पशुधन का रख-रखाव के साथ ही चारे-पानी का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. मंत्री ने इस मौके पर पशुपालकों को हितग्राही खाता बुक का वितरण भी किया.

एक दिन बिका 5 क्विंटल से ज्यादा गोबर

गौठान समिति के अध्यक्ष बिहारी वर्मा ने बताया कि टीला गांव में लगभग साढ़े 5 सौ मवेशी हैं. तीन चरवाहे इनकी देख-रेख करते हैं. योजना के प्रति गांवों में खासा उत्साह है. पहले दिन लगभग 30 पशुपालकों ने 5 क्विंटल से ज्यादा मात्रा में गोबर बेचे हैं. 15 दिन बाद इसका भुगतान किया जाएगा.

Last Updated : Jul 20, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.