बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शनिवार को पलारी विकासखंड के हरिनभट्टा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गौठान का आकस्मिक निरीक्षण कर गोधन न्याय योजना की क्रियान्वयन का जायजा लिया.
मंत्री रविंद्र चौबे ने महिला समूहों की ओर से बनाए गए वर्मी कंपोस्ट खाद विक्रय केंद्र की शुरुआत की गई. मंत्री ने महिला समूह को 6 हजार रुपये का चेक देकर केंद्र का शुभारंभ किया. इसके साथ ही गौठान निरीक्षण के दौरान मत्स्य विभाग की ओर से विभिन्न हितग्राहियों को जाल और फिश कंटेनर दिया. पशुपालन पालन विभाग की ओर से कमजोर पशुओं के लिए निःशुल्क दवाइयों के वितरण के साथ-साथ, कृषि विभाग की ओर से भी विभिन्न हितग्राहियों को स्पीयर किट दिया गया.
महिला समूहों को रोजगार
गौठान में महारानी लक्ष्मीबाई महिला स्व सहायता समूह के की ओर से अब तक 20 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जा चुका है. जिसमें से 6 क्विंटल खाद को कृषि विभाग ने खरीद लिया है. महिला समूह की अध्यक्ष सविता पटेल ने बताया कि 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह खाद बेचा गया है. जिसके तहत शनिवार को 6 हजार रुपए मिले हैं. कृषि विभाग की ओर से बचे 14 क्विंटल खाद भी आने वाले दिनों में खरीद लिया जाएगा. उसी तरह गौठान के बाड़ी में एकता महिला स्व सहायता समूह की ओर जुलाई महीने से अब तक 13 हजार रुपये की सब्जी बेची जा चुकी है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसान खुश, सरकार ने पूरे किए वादे: रविंद्र चौबे
समोदा डायवर्सन का काम पूरा करने का निर्देश
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने समोदा डायवर्सन का बचा काम जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर सुनील जैन को निर्देशित किया. इस नहर से जिले के 36 गांवो को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही टेंगना नाला में एक एनीकेट को स्वीकृति देतें हुए हरिनभट्टा बांध के विस्तार को भी अगली बजट में शामिल करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है.
पशुपालको ने बेचा गोबर
गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयंत साहू ने बताया कि हमारे गौठान में कुल 235 पशुपालक पंजीकृत हैं. जिनके 923 पशु गौठान में आते हैं. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत 122 गोबर विक्रेता पंजीयन हैं. जिसमें से 109 सक्रिय विक्रेता हैं. अब तक गौठान में 2 हजार 942 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है. जिसके तहत अभी तक 2 हजार 361 क्विंटल का 4 लाख 72 हजार 310 रुपए का भुगतान किया गया है. जिसके बाद अब करीब 981 क्विंटल का 1लाख 96 हजार भुगतान बाकी है. इसके साथ ही पैरादान अभियान के तहत 13 दानदाताओं की ओर से 200 क्विंटल पैरा का संग्रह किया गया है.
गोबर बेचकर 26 हजार रुपये की आमदनी
गांव के पशुपालक पीतांबर यादव ने अभी तक 130 क्विंटल गोबर गौठान में बेचा है. जिसके जरिए उन्हें 26 हजार रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई है. उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग वे अपने बच्चों के लिए चांदी के जेवर खरीदने में करेंगे. मंत्री चौबे ने उनका सम्मान भी किया.