बलौदाबाजार: जिला प्रशासन ने नदियों के संरक्षण के लिए प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी मैराथन का आयोजन किया. मैराथन दौड़ की शुरुआत 7 बजे असनिन्द गांव से हुई. कार्यक्रम में मुंबई से आए हुए सुपर मॉडल मिलिंद सोमन ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा और इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे ने भी महानदी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में केन्या सहित भारत के 14 राज्यों के लगभग 3 हजार 5 सौ धावकों ने हिस्सा लिया. मैराथन में महिला और पुरुष वर्ग के लिए 3 कैटेगरी बनाई गई थी. जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर शामिल हैं.
- 21 किलोमीटर में पहला पुरस्कार एक लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार 51 हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए दिया गया.
- 10 किलोमीटर में पहला पुरस्कार 31 हजार, दूसरा पुरस्कार 15 हजार, तीसरा पुरस्कार 7 हजार 500 रुपये दिया गया.
- 5 किलोमीटर में पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 11 हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 7 हजार 100 रुपए दिया गया.
भिलाई के रंजीत ने हासिल किया पहला स्थान
इसके साथ ही दिव्यांगों, अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक किलोमीटर फन मैराथन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के 21 किलोमीटर की दौड़ में भिलाई के रंजित कुमार पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. साथ-साथ केन्या से आए हुए सेयमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में भी पहला और दूसरा पुरस्कार केन्या से आए हुए धावकों ने प्राप्त किया.