बलौदाबाजारः कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी कई पॉजिटिव केसेज़ आए हैं. बिलाईगढ़ नगर पंचायत में SDM केएल सोरी और SDOP शहर में घूम-घूम कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने के लिए कहा है. उन्होंने शहरवासियों को समझाया कि बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकलें और ज्यादा जरूरी होने पर बिना मास्क बाहर नहीं जाएं.
SDM और SDOP ने फ्लैग मार्च निकालकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया है और 3 मई तक घर पर ही रहने के लिए कहा है, ताकि लॉकडाउन 2.0 सफल हो सके. फ्लैग मार्च में नगर पंचायत CMO, नायब तहसीलदार औए बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमुख रूप से शामिल रहे.