बलौदाबाजार/भाटापारा: लॉकडाउन में बसो का परिचालन बंद होने से बस चालक और परिचालक परेशान हैं. बसों का संचालन दोबारा शुरू करने के लिए बस चालक और परिचालकों की बैठक हुई. जिसमें विधायक शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए. मीटिंग में विधायक ने शासन से इस संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया.
शहर के साहू छात्रावास में शुक्रवार को भाटापारा समेत आसपास के बस चालकों की बैठक हुई. बैठक में बस चालकों ने अपनी समस्या के बारे में विधायक से चर्चा की. चालकों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 महीनों से बसो का परिचालन बंद है. ऐसे में बस चालकों और परिचालकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. चालक-परिचालक दैनिक रोजी से ही अपना परिवार पालते हैं.
गुजारा भत्ता देने की मांग
बस चालकों का कहना है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में उन्होंने मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है. इसके साथ शासन की ओर से निर्देशित हर काम उन्होंने पूरा किया है. लेकिन अब बस चालकों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बस चालकों का कहना है कि उन्होंने केंद्र सरकार, राज्यपाल और छत्तीसगढ़ शासन को अपनी सामस्या से अवगत कराया है. लेकिन कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है. बस कर्मचारी अब सरकार से गुजारा भत्ता देने की मांग कर रहे हैं. जिससे कि वे अपना और अपने परिवार का पेट पाल सके.
SPECIAL: अनलॉक में बसों के पहिए LOCK, ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर अड़े
हल निकालने का करुंगा प्रयास: शिवरतन
बस कर्मचारीयों की बैठक में भाटापारा विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए और सभी बस चालकों से सीधे चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी. शिवरतन ने कहा कि भाजपा की सरकार होती तो इतनी समस्याए नहीं होती और सभी को गुजारा भत्ता भी दिया जाता. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार से इस समस्या पर चर्चा कर कोई न कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे.