बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ थाना इलाके में ट्रक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा बिसनपुर गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ. इस मामले में ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर उसे ट्रक से फेंकने की आशंका जताई है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस और SDM घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक का नाम दिल कुमार निषाद बताया जा रहा है, जो रायगढ़ के कोसिर में रहता था.
वहीं थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि घटना शाम 6 बजे की है. उन्होंने बताया कि सरसींवा क्षेत्र से आ रहे ट्रक से एक युवक नीचे गिर गया, नीचे गिरने से युवक के सिर पर चोट आई और नाक से खून निकलने लगा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक के बारे में सभी थाने को सूचित कर दिया गया है. बहुत जल्द ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा.