बलौदाबाजारः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है. इसके तहत बलौदाबाजार में नारी शक्ति शिखर सम्मान का आयोजन भाटापारा माहेश्वरी भवन मे किया गया. कार्यक्रम में लगभग 201 महिलाओं का सम्मान किया गया.
महिलाओं का किया गया सम्मान
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है. भाटापारा में महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे समाज सेवा, राजनीति, पत्रकारिता, स्वास्थ्य ,खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है.
-छत्तीसगढ़ पुलिस में 15 ट्रांसजेंडर बने पुलिस आरक्षक
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाने की जरूरत
जिले में पहले भी महिला जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. महिला सम्मान कार्यक्रम को लेकर पुलिस एक अभियान भी चला रही है. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्हें जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.