ETV Bharat / state

एक साथ जी ना सकें, इसलिए साथ ही खत्म की जिंदगी - Suicide in Kasdol police station area of ​​Balodabazar

बलौदाबाजार के कसडोल में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा (Lover couple commits suicide in Balodabazar) है.

lover-couple-commits-suicide-in-balodabazar
बलौदाबाजार में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:50 PM IST

बलौदा बाजार : जिले में युगल प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Lover couple commits suicide in Balodabazar) है .आत्महत्या करने का कारण घर वालों को दोनों का रिश्ता नामूंजर होना बताया जा रहा है. जिसकी वजह से दोनों ने जान देकर अपने प्यार की कीमत चुकाना ही सही समझा. इसके बाद घातक कदम उठा कर मौत को गले लगा लिया.

कैसे मिली सूचना : बता दें कि, कसडोल थानाक्षेत्र के ग्राम साबर में युवक युवती की पेड़ मे लाश लटकी (Lover couple hanged in Balodabazar) मिली .जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर, मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- प्रेमी के कोरोना संक्रमित होने पर प्रेमिका ने की आत्महत्या

क्या है असली वजह : कसडोल थानाप्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि, "मामला प्रेमप्रसंग का है. दोनों युवक-युवती अलग-अलग जाति के थे. दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक का नाम घनश्याम वर्मा और मृतिका नाबालिग है. पूछताछ में रिश्तेदारों ने भी दोनों के रिश्तों के जानकारी होने की बात बताई. दोनों की जाति अलग- अलग होने की वजह से घर वालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके कारण दोनों फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर (Suicide in Kasdol police station area of ​​Balodabazar) रही है."

बलौदा बाजार : जिले में युगल प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Lover couple commits suicide in Balodabazar) है .आत्महत्या करने का कारण घर वालों को दोनों का रिश्ता नामूंजर होना बताया जा रहा है. जिसकी वजह से दोनों ने जान देकर अपने प्यार की कीमत चुकाना ही सही समझा. इसके बाद घातक कदम उठा कर मौत को गले लगा लिया.

कैसे मिली सूचना : बता दें कि, कसडोल थानाक्षेत्र के ग्राम साबर में युवक युवती की पेड़ मे लाश लटकी (Lover couple hanged in Balodabazar) मिली .जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर, मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- प्रेमी के कोरोना संक्रमित होने पर प्रेमिका ने की आत्महत्या

क्या है असली वजह : कसडोल थानाप्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि, "मामला प्रेमप्रसंग का है. दोनों युवक-युवती अलग-अलग जाति के थे. दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक का नाम घनश्याम वर्मा और मृतिका नाबालिग है. पूछताछ में रिश्तेदारों ने भी दोनों के रिश्तों के जानकारी होने की बात बताई. दोनों की जाति अलग- अलग होने की वजह से घर वालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके कारण दोनों फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर (Suicide in Kasdol police station area of ​​Balodabazar) रही है."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.