ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में आज से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन - Corona virus infection in Baloda Bazar

बलौदाबाजार में आज रात से लॉकडाउन लग जाएगा. शुक्रवार को जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी कोरोना पॉजिटिव आ गए इसके साथ ही हर रोज 600 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिसके बाद जिले में लॉकडाउन की घोषणा की गई.

lockdown-in-baloda-bazar-from-today-to-21st-april
बलौदा बाजार में आज से लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:49 AM IST

बलौदाबाजार : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है. जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. जिले में हर दिन 600 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को जिले के कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जिसके बाद लॉकडाउन का फैसला लिया गया.

lockdown-in-baloda-bazar-from-today-to-21st-april
बलौदा बाजार में आज से लॉकडाउन

जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन
कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के साथ-साथ पूरा देश जूझ रहा है. जिसमे सबसे भयानक महाराष्ट्र फिर दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ की स्थिति सबसे खराब है. यही कारण है कि जिले में इस बार के लॉकडाउन में सख्ती बरती गई है. जिले में सिर्फ मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. बाकी किसी भी दुकान व कार्यालय को खोलने पर पाबंदी लगाई गई है. दूध और समाचार बांटने वालो को सुबह दो घंटे व शाम को डेढ़ घंटे का समय दिया गया है. जिला प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

lockdown-in-baloda-bazar-from-today-to-21st-april
बलौदा बाजार में आज से लॉकडाउन
जिले में कोरोना की स्थिति जिले में हर दिन 600 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. जिसके चलते जिले की स्थिति बेहद खराब है. जिले में सभी जगहों पर टीकाकरण केंद्र खोले गए है. जिले में कुल 130 टीकाकरण सेंटर खोले गए है लेकिन टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ की कमी है. एक तरफ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने पर जोर दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गांव के लोगों को भेड़ बकरी की तरह पिकअप और ट्रैक्टर में भरकर लाया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी गहराता दिख रहा है. जिले के टीकाकरण केंद्रों में न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए जगह है.

कोरोना महाविस्फोट: एक दिन में 14,098 नए केस और 97 की मौत

179 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल 15 लाख की आबादी है. जिसमे सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाके शामिल है. जिले में अभी तक 3 लाख 29 हजार लोगों का कोरोना जांच किया गया है. जिसमे 12 हजार 900 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अभी भी जिले में 2 हजार 500 लोग एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड सेंटरों व होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. जिला कोविड नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 179 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. अभी तक जिले में 1 लाख 73 हजार डोज लगाए जा चुके हैं.

हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन बढ़कर सामने रहा है. जिले में 668 नए मामले सामने आए है. जिसमे सबसे ज्यादा 158 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड से है. 129 मरीज भाटापारा विकासखंड से, 148 मरीज पलारी विकासखंड से, 141 मरीज सिमगा विकासखंड से, 21 मरीज कसडोल विकासखंड से और 71 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से शामिल है. इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 606 हो गई है. जिनमे से 10 हजार 340 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी जिले में अभी भी 3 हजार 87 मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में शनिवार को किसी की भी मौत नहीं हुई.

9 इलाके बने कंटेनमेंट जोन
जिले में कोरोना संक्रमण वाले 9 जगहों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. जिन जगहों में मरीजों की संख्या ज्यादा है उन सभी जगहों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जहां किसी भी का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. जिले में ग्राम संकरी, गैतरा, अमेरा, लटेरा, कोसमन्दी, सलोनी, बार-नयापारा, कुरकुटी और पारस नगर कसडोल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इनमें सबसे खराब स्थिति संकरी गांव की है. जहां 250 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए है.

पर्याप्त बिस्तर व दवाइयां होने का दावा
जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि जिले में मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है. आगे भी नए मरीजों के हिसाब से बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के पूरे इंतजाम किए गए है. जिले में सभी कोविड सेंटरों को फिर से चालू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. अलग-अलग जगहों में कोरोना से मौत हो रही है जिसे स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

प्रदेश में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शनिवार को 24 घंटे के भीतर 97 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 14,098 नए मरीज मिले हैं. शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 85,860 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 23 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

बलौदाबाजार : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है. जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. जिले में हर दिन 600 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को जिले के कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जिसके बाद लॉकडाउन का फैसला लिया गया.

lockdown-in-baloda-bazar-from-today-to-21st-april
बलौदा बाजार में आज से लॉकडाउन

जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन
कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के साथ-साथ पूरा देश जूझ रहा है. जिसमे सबसे भयानक महाराष्ट्र फिर दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ की स्थिति सबसे खराब है. यही कारण है कि जिले में इस बार के लॉकडाउन में सख्ती बरती गई है. जिले में सिर्फ मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. बाकी किसी भी दुकान व कार्यालय को खोलने पर पाबंदी लगाई गई है. दूध और समाचार बांटने वालो को सुबह दो घंटे व शाम को डेढ़ घंटे का समय दिया गया है. जिला प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

lockdown-in-baloda-bazar-from-today-to-21st-april
बलौदा बाजार में आज से लॉकडाउन
जिले में कोरोना की स्थिति जिले में हर दिन 600 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. जिसके चलते जिले की स्थिति बेहद खराब है. जिले में सभी जगहों पर टीकाकरण केंद्र खोले गए है. जिले में कुल 130 टीकाकरण सेंटर खोले गए है लेकिन टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ की कमी है. एक तरफ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने पर जोर दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गांव के लोगों को भेड़ बकरी की तरह पिकअप और ट्रैक्टर में भरकर लाया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी गहराता दिख रहा है. जिले के टीकाकरण केंद्रों में न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए जगह है.

कोरोना महाविस्फोट: एक दिन में 14,098 नए केस और 97 की मौत

179 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल 15 लाख की आबादी है. जिसमे सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाके शामिल है. जिले में अभी तक 3 लाख 29 हजार लोगों का कोरोना जांच किया गया है. जिसमे 12 हजार 900 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अभी भी जिले में 2 हजार 500 लोग एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड सेंटरों व होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. जिला कोविड नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 179 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. अभी तक जिले में 1 लाख 73 हजार डोज लगाए जा चुके हैं.

हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन बढ़कर सामने रहा है. जिले में 668 नए मामले सामने आए है. जिसमे सबसे ज्यादा 158 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड से है. 129 मरीज भाटापारा विकासखंड से, 148 मरीज पलारी विकासखंड से, 141 मरीज सिमगा विकासखंड से, 21 मरीज कसडोल विकासखंड से और 71 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से शामिल है. इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 606 हो गई है. जिनमे से 10 हजार 340 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी जिले में अभी भी 3 हजार 87 मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में शनिवार को किसी की भी मौत नहीं हुई.

9 इलाके बने कंटेनमेंट जोन
जिले में कोरोना संक्रमण वाले 9 जगहों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. जिन जगहों में मरीजों की संख्या ज्यादा है उन सभी जगहों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जहां किसी भी का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. जिले में ग्राम संकरी, गैतरा, अमेरा, लटेरा, कोसमन्दी, सलोनी, बार-नयापारा, कुरकुटी और पारस नगर कसडोल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इनमें सबसे खराब स्थिति संकरी गांव की है. जहां 250 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए है.

पर्याप्त बिस्तर व दवाइयां होने का दावा
जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि जिले में मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है. आगे भी नए मरीजों के हिसाब से बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के पूरे इंतजाम किए गए है. जिले में सभी कोविड सेंटरों को फिर से चालू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. अलग-अलग जगहों में कोरोना से मौत हो रही है जिसे स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

प्रदेश में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शनिवार को 24 घंटे के भीतर 97 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 14,098 नए मरीज मिले हैं. शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 85,860 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 23 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.