बलौदा बाजार/बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ में लगातार 3 दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के आते ही प्रदेश में ठंड भी बढ़ने लगी है. इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों चौक-चौराहों पर अलाव जला रहे हैं.
अचानक हुए मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ने लगा है. लोगों का कहना है कि इससे उनके स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा है. सर्दी-बुखार जैसी बीमारियों से लोगों को इन दिनों जूझना पड़ रहा है. सुबह के वक्त ठंडी हवाओं से पूरे क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कोहरे की वजह से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.