बलौदाबाजार: जिले के कुकुरदी गांव के मतदाताओं ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया. यहां तय वक्त के बीच एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया.
गांव वाले सांवरा बस्ती को ग्राम कुकुरदी के 2 वार्डों में जोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं मतदान केंद्रों में मतदान अधिकारी खाली बैठे हैं. जबकि एसडीएम और तहसीलदार ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है.
![Kukurdi Gram Panchayat voters boycott election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blb-02-chunav-bahiskar-breaking-cg10029_03022020131119_0302f_1580715679_756.jpg)
पढ़े: महासमुंद के ग्राम कोल्दा में चुनाव का बहिष्कार, वोटिंग करने नहीं पहुंचे ग्रामीण
बता दें कि ग्राम पंचायत में 1808 मतदाता की संख्या है. लेकिन कुकुरदी ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच के लिए कोई भी उम्मीदवार ही मैदान में नहीं था लिहाजा यहां जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होना था.