बलौदा बाजार: पलारी थाना के खैरी और धमनी गांव के बीच सुनसान सड़क पर चार आरोपियों ने शिवरीनारायण के एक लोहा व्यापारी से लूट के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार बताये जाते हैं.
यह है पूरा मामला
मामला खैरी और धमनी गांव के बीच सुनसान सड़क का है. जहां से बीते दिनों एक लोहा व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. लोहा व्यापारी के ड्राइवर ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर और उनके साथी लोहा व्यापारी के शव को ट्रक के अंदर रख फरार हो गए थे.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
राहगीरों की नजर जब ट्रक के अंदर लाश पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, लेकिन अभी भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
पढ़े: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, मंत्री कवासी लखमा ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री को दिया न्योता
5 लाख रुपये के लिए हत्या
लोहा व्यापारी भुवनेश्वर केशरवानी जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण का रहने वाला था. जो हर हफ्ते रायपुर व्यपार करने जाता था. इसकी जानकारी आरोपियों को भी थी. घटना के दिन लोहा व्यापारी अपने ट्रक में ड्राइवर के साथ रायपुर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान लवन खरतोरा मार्ग पर खैरी और धमनी गांव के बीच सुनसान रास्ता पाकर ट्रक ड्राइवर ने बीच रास्ते में भुवनेश्वर केशरवानी की हत्या कर दी और मृतक को गाड़ी में छोड़कर 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.