बिलाईगढ़: शौचालय निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा का है, जहां करीब 150 महिलाएं एवं पुरुष अपनी शिकायत लेकर जनपद पंचायत पहुंचे.
जानकारी को मुताबिक वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत बेल्हा के सरपंच द्वारा लोगों को शौचालय बनवाने को कहा गया था. बदले में प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से 12 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की बात की गई थी, लेकिन करीब 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों को राशि नहीं मिली है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब जनपद पंचायत सीईओ संदीप ठाकुर से इसकी शिकायत की गई, तो उन्होंने आपस में ही समस्या निपटा लेने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के संबंध में करीब 12 लाख रुपये का आहरण सरपंच और सचिव द्वारा किया जा चुका है, लेकिन फिर भी ग्रामीणों को राशि नहीं दी जा रही है.
दोषियों पर होगी कार्यवाही
वहीं जनपद पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन के सभापति भोजराम अजगले का कहना है कि एसबीएम की राशि सहित मनरेगा की कुछ राशि भी ग्राम पंचायत को दी जा चुकी है. ग्रामीणों को अगर राशि भुगतान नहीं किया गया है तो दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी. सरपंच और सचिव से इस मामले में तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा.