बलौदा बाजार: जिले के पलारी क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. यहां 17 हाथियों के दल ने 2 महीने से डेरा जमा रखा है. हाथी लगातार फसलों और रिहायशी इलाके को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रिहायशी इलाके में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है.
पलारी क्षेत्र में 17 हाथियों के दल को अपना डेरा डाले हुए 2 महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है.
हाथियों से ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, 'हाथियों ने ग्राम टेमरी में किसान के खलिहान में जाकर उसके काटे हुए धान को उसके बाड़ी में जाकर चट कर दिया. वहीं हाथियों ने सेमरिया के ग्रामीण की बाइक भी तोड़ डाली.
वन विभाग दे रहा केवल चेतावनी
ग्राम रोहासी के और आसपास के ग्रामीण हाथियों के दल से दहशत में हैं. हाथी कब किस के गांव और किसके घर पहुंच जाए, उसकी आशंका से वह डरे हुए हैं. वहीं ग्राम टेमरी और बैजनाथ खपरी, सेमरिया के ग्रामीण रात होते ही घरों में दुबक जाते हैं. वन विभाग सिर्फ लोगों को चेतावनी दे रहा है कि हाथियों के आस-पास न जाएं हाथियों को क्षेत्र से भगाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही से फिर एक हाथी ने ली बुजुर्ग की जान
वहीं जिले के प्रभारी वन मंडल अधिकारी ने बताया कि '26 प्रकरणों का भुगतान किया जा चुका है और बाकी का भुगतान भी जल्द किया जाएगा और हाथी को जंगलों के रास्ते खदेड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है'.