ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, वन विभाग पर लगा अनदेखी का आरोप - बलौदाबाजार में 2 महिने से हाथी

पलारी क्षेत्र में 17 हाथियों के दल ने 2 महीने से डेरा जमा रखा है, जिससे यहां के ग्रामीण परेशान हैं. वहीं वन विभाग की ओर से भी इन्हें भगाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

group of Elephants  in Balodabazar
हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 5:16 PM IST

बलौदा बाजार: जिले के पलारी क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. यहां 17 हाथियों के दल ने 2 महीने से डेरा जमा रखा है. हाथी लगातार फसलों और रिहायशी इलाके को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रिहायशी इलाके में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है.

रिहायशी इलाके में हाथियों के डेरे से लोग दहशत में, वन विभाग इस ओर नहीं दे रही ध्यान

पलारी क्षेत्र में 17 हाथियों के दल को अपना डेरा डाले हुए 2 महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है.

हाथियों से ग्रामीणों में दहशत

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, 'हाथियों ने ग्राम टेमरी में किसान के खलिहान में जाकर उसके काटे हुए धान को उसके बाड़ी में जाकर चट कर दिया. वहीं हाथियों ने सेमरिया के ग्रामीण की बाइक भी तोड़ डाली.

वन विभाग दे रहा केवल चेतावनी

ग्राम रोहासी के और आसपास के ग्रामीण हाथियों के दल से दहशत में हैं. हाथी कब किस के गांव और किसके घर पहुंच जाए, उसकी आशंका से वह डरे हुए हैं. वहीं ग्राम टेमरी और बैजनाथ खपरी, सेमरिया के ग्रामीण रात होते ही घरों में दुबक जाते हैं. वन विभाग सिर्फ लोगों को चेतावनी दे रहा है कि हाथियों के आस-पास न जाएं हाथियों को क्षेत्र से भगाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही से फिर एक हाथी ने ली बुजुर्ग की जान

वहीं जिले के प्रभारी वन मंडल अधिकारी ने बताया कि '26 प्रकरणों का भुगतान किया जा चुका है और बाकी का भुगतान भी जल्द किया जाएगा और हाथी को जंगलों के रास्ते खदेड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है'.

बलौदा बाजार: जिले के पलारी क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. यहां 17 हाथियों के दल ने 2 महीने से डेरा जमा रखा है. हाथी लगातार फसलों और रिहायशी इलाके को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रिहायशी इलाके में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है.

रिहायशी इलाके में हाथियों के डेरे से लोग दहशत में, वन विभाग इस ओर नहीं दे रही ध्यान

पलारी क्षेत्र में 17 हाथियों के दल को अपना डेरा डाले हुए 2 महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है.

हाथियों से ग्रामीणों में दहशत

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, 'हाथियों ने ग्राम टेमरी में किसान के खलिहान में जाकर उसके काटे हुए धान को उसके बाड़ी में जाकर चट कर दिया. वहीं हाथियों ने सेमरिया के ग्रामीण की बाइक भी तोड़ डाली.

वन विभाग दे रहा केवल चेतावनी

ग्राम रोहासी के और आसपास के ग्रामीण हाथियों के दल से दहशत में हैं. हाथी कब किस के गांव और किसके घर पहुंच जाए, उसकी आशंका से वह डरे हुए हैं. वहीं ग्राम टेमरी और बैजनाथ खपरी, सेमरिया के ग्रामीण रात होते ही घरों में दुबक जाते हैं. वन विभाग सिर्फ लोगों को चेतावनी दे रहा है कि हाथियों के आस-पास न जाएं हाथियों को क्षेत्र से भगाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही से फिर एक हाथी ने ली बुजुर्ग की जान

वहीं जिले के प्रभारी वन मंडल अधिकारी ने बताया कि '26 प्रकरणों का भुगतान किया जा चुका है और बाकी का भुगतान भी जल्द किया जाएगा और हाथी को जंगलों के रास्ते खदेड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है'.

Intro:बलौदा बाजार - पलारी क्षेत्र में 17 हाथियों का दल को अपना डेरा डाले हुए 2 महीने से अधिक हो गए हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन किसानों की फसलों को अभी तक नुकसान पहुंचा रहे हैं। बता दे की बीते दिनों हाथी जंगल से निकलकर ग्रामों की ओर रुक करते हैं और जहां भी उनको फसल दिखाई पड़ती है वहां से वे पहुंच जाते हैं और चट कर जाते हैं फिर सुबह होने से पहले वापस जंगल पहुंच जाते हैं


Body:वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हाथियों द्वारा ग्राम टेमरी में किसान के खलिहान में जाकर उसके काटे हुए धान को उसके बाड़ी में जाकर चट कर दिया वही सेमरिया के ग्रामीण का मोटरसाइकिल को पूरी तरह पटक कर तोड़ दिया इसी प्रकार ग्राम बैजनाथ खपरी में जंगल में कई पेड़ों को गिरा दिया है

ग्राम रोहासी के और आसपास के ग्रामीण हाथियों के दहशत में हैं । हाथी कब किसको किस के ग्राम और किसके घर पहुंच जाए किस को नुकसान पहुंचा दें इस आशंका से वे डरे हुए हैं। ग्रामीण शाम होते ने बाद रोहासी के आसपास भी नहीं निकल रहे हैं वहीं ग्राम टेमरी और बैजनाथ खपरी, सेमरिया के ग्रामीण रात होते ही घरों में दुबक जाते हैं वन विभाग सिर्फ लोगों को चेतावनी दे रहा है कि हाथियों के आसपास ना जाएं हाथियों को क्षेत्र से भगाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

वहीं जिले के प्रभारी वन मंडल अधिकारी ने बताया कि 26 प्रकरणों का भुगतान किया जा चुका है और बाकी का भुगतान भी जल्द किया जाएगा और हाथी को जंगलों के रास्ते खदेड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है

Conclusion:बाइट 01 के एस व्यास - प्रभारी वन मंडल अधिकारी
Last Updated : Dec 23, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.