बिलाईगढ़: गुरुवार को बिलाईगढ़ पुलिस को मिरचिद में चोरी की सूचना मिली. पुलिस चोरी की इस घटना की तफ्तीश करने मिरचिद पहुंची. इस दौरान नदी किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वहीं जुआरियों को जैसे ही पुलिस की गांव में आने की भनक लगी, वह नदी की ओर भागने लगे. उनको लगा कि पुलिस उनको पकड़ने आयी है. पुलिस को देख कुछ जुआरियों ने नदी में छलांग लगा दी. जिसमें से एक जुआरी हरिशंकर साहू की महानदी में डूबने से मौत हो गई.
घटना पर पुलिस ने क्या कहा: मामले में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि "मिरचिद गांव के सरपंच और कुछ लोगों ने गांव में चोरी की खबर दी. इसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई. पुलिस पार्टी की ओर से चोर को गिरफ्तार भी कर लिया गया. शाम को पता चला कि गांव पहुंचने पर जुआरी पुलिस को देख नदी की ओर भागे हैं. कुछ लोग लापता भी हैं. इसके बाद से पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि नदी में कूदे हरिशंकर की डूबने से मौत हो गई."
यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार में बुजुर्ग का अधजला शव बरामद
मामले में मिरचिद सरपंच ने बताया कि "गांव में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. जुआ में क्या कार्रवाई हुई, क्या नहीं हुआ, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मेरे रहते तक पुलिस टीम की ओर से किसी भी प्रकार की जुआ के खिलाफ कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ा नहीं गया."
वहीं कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि पुलिस टीम सिर्फ चोरों को पकड़ने आई थी. उन्हें पास में चल रहे जुएबाजी की भनक तक नहीं थी.