ETV Bharat / state

आधार लिंक कराने के नाम पर लिए अंगूठों के निशान, खाते से हड़प ली राशि - aadhaar

वर्तमान सरपंच ने कहा कि, 'पूर्व सरपंच और सचिव ने फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसे निकाले हैं, जिसे लेकर मजदूरों ने इसकी शिकायत कलेक्टर और SDM की है.

पंचायत.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 3:49 AM IST

बलौदाबाजार : जिले के भाटापारा ब्लॉक में आने वाले टोनाटार ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच और सचिव की मिलीभगत से सरकार को लाखों का चूना लगाए जाने की खबर है.

वीडियो

मामला साल 2017 का है, जब पूर्व सरपंच और सचिव ने बड़ी ही चालाकी से लगभग 82 मजदूरों के मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों में फर्जी हाजरी दर्ज कर ली. इसके बाद जब राशि आहरण की बारी आई, तो मजदूरों को आधार लिंक कराने के नाम पर उनके अंगूठों के निशान लेकर खाते से पैसे निकाल लिए गए जबकि इन मजदूरों ने इस काम को किया ही नहीं है.

मजदूरों ने की है लिखित शिकायत
वर्तमान सरपंच चंद्रप्रकाश साहू ने कहा कि, 'पूर्व सरपंच और सचिव ने फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसे निकाले हैं, जिसे लेकर मजदूरों ने कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर और SDM की है. लिखित में भी किया है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.'

वहीं SDM ने कहा कि, 'मामले में जनपद पंचायत से रिपोर्ट लेकर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

पढ़ें- अब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता ले सकेंगे TV डिबेट में भाग, पर रहेगी ये बाध्यता

पूर्व सरपंच और सचिव ने ऐसा फर्जीवाड़ा कर शासन के राजस्व को बड़ी हानि पहुंचाई है. इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब हुई जब प्रभारी सरपंच अचानक अपने पद से हटी और अधिकारियों ने नरेगा कार्य को लोकर सोशल ऑडिट किया. जब गबन की बात सामने आई, तो शिकायतों का दौर शुरू हो गया. इसमें मजदूरों का बयान लिया गया.

बलौदाबाजार : जिले के भाटापारा ब्लॉक में आने वाले टोनाटार ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच और सचिव की मिलीभगत से सरकार को लाखों का चूना लगाए जाने की खबर है.

वीडियो

मामला साल 2017 का है, जब पूर्व सरपंच और सचिव ने बड़ी ही चालाकी से लगभग 82 मजदूरों के मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों में फर्जी हाजरी दर्ज कर ली. इसके बाद जब राशि आहरण की बारी आई, तो मजदूरों को आधार लिंक कराने के नाम पर उनके अंगूठों के निशान लेकर खाते से पैसे निकाल लिए गए जबकि इन मजदूरों ने इस काम को किया ही नहीं है.

मजदूरों ने की है लिखित शिकायत
वर्तमान सरपंच चंद्रप्रकाश साहू ने कहा कि, 'पूर्व सरपंच और सचिव ने फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसे निकाले हैं, जिसे लेकर मजदूरों ने कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर और SDM की है. लिखित में भी किया है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.'

वहीं SDM ने कहा कि, 'मामले में जनपद पंचायत से रिपोर्ट लेकर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

पढ़ें- अब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता ले सकेंगे TV डिबेट में भाग, पर रहेगी ये बाध्यता

पूर्व सरपंच और सचिव ने ऐसा फर्जीवाड़ा कर शासन के राजस्व को बड़ी हानि पहुंचाई है. इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब हुई जब प्रभारी सरपंच अचानक अपने पद से हटी और अधिकारियों ने नरेगा कार्य को लोकर सोशल ऑडिट किया. जब गबन की बात सामने आई, तो शिकायतों का दौर शुरू हो गया. इसमें मजदूरों का बयान लिया गया.

Intro:भाटापारा - बिना कार्य किये ही मनरेगा में मजदूरों के नाम फर्जी मस्टररोल भर निकाली लाखो की राशि,सोशल ऑडिट होने के पश्यात खुला फर्जीवाड़ा का मामला,मजदुरो के आधार लिंक के बहाने पैसो का किया आहरण , शिकायत के बाद भी नही हुई सरपंच सचिव पर कार्यवाही ।।Body:भाटापारा - भाटापारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले टोनाटार ग्रामपंचायत में पूर्व के सरपंच व सचिव के मिलीभगत से सरकार को लाखों का चूना लगाया गया है । मामला 2017 का है जब इन्होंने बड़ी ही चालाकी से लगभग 82 मजदूरों के मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो में फर्जी हाजरी दर्ज कर ली और जब राशि आहरण की बारी आई तो मजदूरों को आधार लिंक कराने के नाम पर इनके अंगूठो के निशान ले कर इनके खाते से पैसे निकाल लिए गए । जबकि इन मजदूरो के द्वारा इस कार्य को किया ही नही गया । पूर्व के सरपंच व सचिव के द्वारा यह खेल कर लगभग 3 लाख रुपये सभी 82 मजदूरों के खाते से निकाल कर साशन को बड़ी राजस्व की हानि पहुचाई है । लेकिन इसकी जानकारी किसी को लगती भी नही अचानक प्रभारी सरपंच का पद से हटना हुआ और मनरेगा कार्य का अधिकरियो के द्वारा सोसल ऑडिट करना हुवा और जब गबन की बात सामने आई तो शिकायतों का दौर भी चला मजदूरों का बयान लिया गया लेकिन साशन के उच्च पदों पर बैठे अधिकरियो के लिए तो लाखों रुपये का भस्टाचार मायने ही नही रखता क्योकि यह तो आय दिन होते रहता है । अब ऐसे में जवाबदारों पर कार्यवाही नही होना कई सवाल खड़े करता है और कार्यवाही के विषय मे अधिकरियो का भी वही रटा रटाया जवाब आता है देखते है जांच के बाद निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी अब तो आगे समय ही बताएगा कि कब इनकी जांच पूरी होगी और कब ऐसे भरस्टाचारियो पर कार्यवाही हो पाएगी ।

बाइट - पीड़ीत ग्रामीण 1
बाइट - पीड़ीत ग्रामीण 2
बाइट - पीड़ीत ग्रामीण 3
बाइट - चंद्रप्रकाश साहू वर्तमान सरपंच
बाइट - महेश राजपूत ,एस डी एमConclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.