बलौदा-बाजारः जिले के कसडोल ब्लॉक में पुलिस ने बीती रात छेड़छाड़ के आरोप में एक आश्रम के बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आश्रम में आने वाली अनुयायी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया जाता था. आरोपी का नाम रजनीश दुबे है. इस मामले में एक पीड़ित महिला ने कसडोल थाने में शिकायत की है.
पूरा मामला कसडोल ब्लॉक के ग्राम झबड़ी का है, जहां आरोपी बाबा ने मध्यप्रदेश के सागर जिले से आकर भगवत सत्संग आश्रम के नाम से डेरा बनाया था और वहां आने वाली महिलाओं के साथ ईश्वर के दर्शन कराने के नाम पर छेड़छाड़ किया करता था. जिस पर बलौदा बाजार के एसडीओपी ने संज्ञान लेते हुए सोमवार की रात आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.