बलौदाबाजार: प्रशासन पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है, लेकिन लकड़ी के अवैध तस्कर पेड़ काटने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के पवनी गांव में राजस्व विभाग की जमीन पर जंगली लकड़ी और इमारती लकड़ी अवैध रूप से पड़ी हुई है. इस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.
वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर पावनी गांव पहुंच बड़ी संख्या में अवैध लकड़ी बरामद की है. टीम ने ग्रामीणों को सूचना दी है कि ये लकड़ी जिन की है वह तीन दिन में अपना प्रमाण पत्र दिखा इसे ले जाएं. अगर तीन दिन के अंदर कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखाता तो लकड़ी वन विभाग द्वारा जब्त कर ली जाएगी.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी वरुण जैन ने बताया कि इनमें कई ऐसे पेड़ भी हैं जिन्हें काटना सख्त मना है जैसे, कहुआ, शीशम और साजा. ग्रामीणों ने बताया कि यहां कुछ दिन पहले इससे दोगुनी लकड़ी थी, जिसे लकड़ी तस्करों ने धीरे-धीरे पार कर दिया गया है.