बलौदाबाजार: वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कसडोल के पीसीद गांव में छापेमार कार्रवाई की. यहां जनपद सदस्य ईश्वर पटेल की बाड़ी में रखे सागौन लकड़ी के गोले और चिरान लकड़ियां बरामद की गईं. यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र सोनाखान के परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद सिंह की अगुवाई में की गई.
एक लाख तीस हजार की सागौन जब्त
वन परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनपद सदस्य ईश्वर पटेल ने अपनी बाड़ी में सागौन की लकड़ियां छिपाकर रखी हैं. इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने कसडोल जनपद सदस्य ईश्वर पटेल के निवास स्थान पीसीद में छापा मारा. यहां लगभग एक लाख तीस हजार की सागौन लकड़ी जब्त की गई. कार्रवाई में शामिल रेंजर गोविंद सिंह ने बताया कि ईश्वर पटेल ने अपने घर में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी को रखा था.
मामले में जनपद सदस्य ईश्वर पटेल का कहना है कि सागौन की जिन लकड़ियों को जब्त किया गया है, वह अवैध नहीं है. उसने इसे गांव के किसान से खरीदने की बात कही. हालांकि लकड़ी का कोई बिल वो नहीं दे पाया. फिलहाल वन विभाग ने सारी लकड़ियों को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.