ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर खाद्य सचिव ने की बैठक, कोचियों पर कार्रवाई की कही बात - baloda bazar news update

धान खरीदी को लेकर खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने किसानों को कोचियों और दलालों से बचने की अपील की है. कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों को लेकर जानकारी दी.

खाद्य सचिव ने ली बैठक
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:58 PM IST

बलौदाबाजार: खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने धान खरीदी के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, SP नीथू कमल सहित धान खरीदी से जुड़े तमाम बड़े अफसर उपस्थित रहे.

खाद्य सचिव ने की बैठक

सचिव ने बैठक में कहा कि धान खरीदी में वास्तविक किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा है कि खरीदी तंत्र में कोचिया, दलाल और गैर किसानों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रदूषण एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जायेगी.

किसानों से की खास अपील
खाद्य सचिव ने जिला प्रशासन को अपनी निगरानी तंत्र को अभी से सक्रिय करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि वास्तविक किसानों के अलावा किसी और के धान का अवैध संग्रहण नहीं होना चाहिए. उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे अपने मकान में कोई कोचिया या व्यापारी को माल रखने ना दें. उन्होंने सहकारिता विभाग के उप पंजीयक को इन पर पैनी निगाह रखने को कहा है.

अलर्ट के लिए सॉफ्टवेयर तैयार
सरकार किसानों का धान 2500 रुपये क्विंटल में खरीदी कर उनका माली हालत सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बार ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जिससे कोई भी गड़बड़ी की पहचान कर तुरन्त जिले के कलेक्टर और SP को अलर्ट कर देगी.

पंजीयन में बढ़ोतरी
कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल एक लाख 54 हजार 841 किसानों ने 1 लाख 88 हजार 467 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है.

बलौदाबाजार: खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने धान खरीदी के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, SP नीथू कमल सहित धान खरीदी से जुड़े तमाम बड़े अफसर उपस्थित रहे.

खाद्य सचिव ने की बैठक

सचिव ने बैठक में कहा कि धान खरीदी में वास्तविक किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा है कि खरीदी तंत्र में कोचिया, दलाल और गैर किसानों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रदूषण एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जायेगी.

किसानों से की खास अपील
खाद्य सचिव ने जिला प्रशासन को अपनी निगरानी तंत्र को अभी से सक्रिय करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि वास्तविक किसानों के अलावा किसी और के धान का अवैध संग्रहण नहीं होना चाहिए. उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे अपने मकान में कोई कोचिया या व्यापारी को माल रखने ना दें. उन्होंने सहकारिता विभाग के उप पंजीयक को इन पर पैनी निगाह रखने को कहा है.

अलर्ट के लिए सॉफ्टवेयर तैयार
सरकार किसानों का धान 2500 रुपये क्विंटल में खरीदी कर उनका माली हालत सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बार ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जिससे कोई भी गड़बड़ी की पहचान कर तुरन्त जिले के कलेक्टर और SP को अलर्ट कर देगी.

पंजीयन में बढ़ोतरी
कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल एक लाख 54 हजार 841 किसानों ने 1 लाख 88 हजार 467 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है.

Intro:बलौदाबाजार :- खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीतु कमल सहित धान खरीदी से जुड़े तमाम बड़े अफसर इस मौके पर उपस्थित थे। सचिव ने बैठक में कहा की धान खरीदी में वास्तविक किसानों को फड़ में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा की खरीदी तंत्र में कोचिया, दलाल एवं गैर किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग अनुचित तरीके का इस्तेमाल कर धान बेचने का प्रयास नहीं करें। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ेगी। माल समेत वाहन जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट और प्रदूषण एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Body:खाद्य सचिव ने जिला प्रशासन को अपनी निगरानी तंत्र को अभी से सक्रिय कर देने को कहा है। उन्होंने कहा कि वास्तविक किसानों के अलावा किसी और के पास नियमों के बाहर धान का अवैध संग्रहण नहीं होने चाहिए। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे अपने मकान में कोई कोचिया अथवा व्यापारी का मॉल रखने ना दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार किसानों का धान खरीदने के लिए तमाम व्यवस्था बनाई हुई है। किसानों का धान 2500 रुपये क्विन्टल में खरीदी कर उनका माली हालत सुधारने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी इस बार 1 दिसम्बर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में समिति प्रबन्धकों की प्रमुख भूमिका होती है। इस बार ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है कि कोई भी गड़बड़ी को यह पहचान कर तुरन्त जिले के कलेक्टर-एसपी को अलर्ट कर देगी। उन्होंने सहकारिता विभाग के उप पंजीयक को इन पर पैनी निगाह रखने को कहा है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने धान खरीदी के लिए की गई अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल एक लाख 54 हज़ार 841 किसानों द्वारा 1 लाख 88 हज़ार 467 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 25 हज़ार ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है। इतने किसानों का लगभग 20 हज़ार हेक्टेयर रकबा का नया पंजीयन किया गया है। खरीदी कार्य की पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। खरीदी केंद्रों की साफ-सफाई का काम जारी है। इन केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखा गया है। एस पी नीतु कमल ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी समय-समय पर जायज़ा लेती रहेगी।Conclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.