ETV Bharat / state

बलौदाबाजारः खाद्य-औषधि विभाग ने मारा छापा, 150 बोतल प्रतिबंधित दवाएं जब्त - खाद्य-औषधि

दवाई दुकानों पर खाद्य-औषधि विभाग ने छापा मारा है साथ ही 150 बोतल प्रतिबंधित दवा भी जब्त की है.

खाद्य-औषधि विभाग ने मारा छापा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:18 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा शहर में दवाई की दुकानों पर खाद्य-औषधि विभाग ने छापा मार कर 150 बोतल प्रतिबंधित दवाई जब्त की है. लगातार इस इलाके से प्रतिबंधित दवाई को बेचने की खबरें आ रही थी. विभाग ने दवाइयों को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया है.

खाद्य-औषधि विभाग ने मारा छापा

दरअसल, लगातार आ रही शिकायतों को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग ने शहर के 3 दुकानों में छापा मारा है. यहां से पशुओं की प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटोसिन के 150 बोतल जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है इन दवाइयों का उपयोग अगर पशुओं पर किया जाए तो वह पशु के साथ ही इंसानी जिश्म के लिए भी हानिकारक होता है.

इन दुकानों पर पड़ा छापा
विभाग ने शहर के 3 दुकानों पर छापा मारा है. सती मंदीर के पास मौजूद अजय पशु आहार केन्द्र में छापामार कर 102 बोतल प्रतिबंधित दवाई जब्त की है. वहीं रामसागर पारा के दो किराने की दुकानों से भी 23 और 17 बोतल ऑक्सीटोसिन जब्त किया है. विभाग ने दवाओं की सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दी है.

दवा इस वजह से प्रतिबंधित
ये दवा पशुओं के सेहत के साथ ही इंसानों के लिए भी हानिकारक है. इस दवा को इंजेक्शन के तौर पर दूध देने वाले पशुओं को लगाया जाता है. इससे पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगती है. लेकिन ये दवा पशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है. साथ ही दूध पीने वाले व्यक्ति के लिए भी ये हानिकारक है. यही कारण है कि विभाग ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. दुकानदार अधिक लाभ के लालच में इसकी बिक्री करते हैं.

बलौदाबाजार: भाटापारा शहर में दवाई की दुकानों पर खाद्य-औषधि विभाग ने छापा मार कर 150 बोतल प्रतिबंधित दवाई जब्त की है. लगातार इस इलाके से प्रतिबंधित दवाई को बेचने की खबरें आ रही थी. विभाग ने दवाइयों को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया है.

खाद्य-औषधि विभाग ने मारा छापा

दरअसल, लगातार आ रही शिकायतों को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग ने शहर के 3 दुकानों में छापा मारा है. यहां से पशुओं की प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटोसिन के 150 बोतल जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है इन दवाइयों का उपयोग अगर पशुओं पर किया जाए तो वह पशु के साथ ही इंसानी जिश्म के लिए भी हानिकारक होता है.

इन दुकानों पर पड़ा छापा
विभाग ने शहर के 3 दुकानों पर छापा मारा है. सती मंदीर के पास मौजूद अजय पशु आहार केन्द्र में छापामार कर 102 बोतल प्रतिबंधित दवाई जब्त की है. वहीं रामसागर पारा के दो किराने की दुकानों से भी 23 और 17 बोतल ऑक्सीटोसिन जब्त किया है. विभाग ने दवाओं की सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दी है.

दवा इस वजह से प्रतिबंधित
ये दवा पशुओं के सेहत के साथ ही इंसानों के लिए भी हानिकारक है. इस दवा को इंजेक्शन के तौर पर दूध देने वाले पशुओं को लगाया जाता है. इससे पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगती है. लेकिन ये दवा पशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है. साथ ही दूध पीने वाले व्यक्ति के लिए भी ये हानिकारक है. यही कारण है कि विभाग ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. दुकानदार अधिक लाभ के लालच में इसकी बिक्री करते हैं.

Intro:पशु आहार केंद्रों में खाद्य एवं औषधि विभाग का छापा,बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की 150 बॉटल जप्त,औषधि एवं सौंदर्य प्रशाधन एक्ट के तहत हुई कार्यवाहीBody:भाटापारा के पशु आहार केंद्रों एवं किराना दुकानो में लगातार पशुओं पर प्रतिबंधित दवां बेचे जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी जिसकी सूचना पर खाद्य एवं औषधि विभाग की पांच सदस्यी टीम ने संदेही 3 दुकानों पर छापा मार कार्यवाही की जिसमे इन दुकानों से लगभग प्रतिबंधित 150 ऑक्सीटोसिन दवा की बॉटल बरामद की गई। जिन्हें टेस्ट के लिये लेब भेजा गया है जहां इस दवा का परीक्षण पश्चात दुकानदारों पर औषधि व सौंदर्य प्रशाधन एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बताया जाता है कि यह दवा पशुओ के सेहत के साथ लोगो के स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है इसीलिये इसे बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित है लेकिन कुछ पशु मालिक व दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में पशु व मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है । इस दवा का इस्तेमाल दुध देने वाले मादा पशुओ पर इंजेक्सन के माध्यम से किया जिससे पशुओ के शरीर में रक्त का संचार तेजी से होता है और मात्रा से अधिक दूध देती है । यह केमिकल युक्त दवा पशुओं के स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है , जिससे इनकी उम्र से पहले ही मौत भी हो सकती है अब सोचिये जब इस प्रतिबंधित दवा का प्रभाव पशुओं पर इतना है तो इनसे प्राप्त दूध को जो हम पीते है तो हमारे स्वास्थ्य के ऊपर कितना गहरा असर करेगा , यही वजह है कि आम लोग कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आ कर अपनी जान गवा रहे है ।

बाइट - सुरेश साहू औषधि निरीक्षक - भाटापारा मे आज तीन जगह कार्यवाही हुई है जो कि हमारे खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक के निर्देशन से हुआ है और साथ ही साथ जो एसडीएम सर है और भाटापारा शहरी थाना के जो टीआई सर है उनके निर्देशन मे हुआ है जिसमे कुल 3 जगह कार्यवाही की गई एक अजय पशुआहार जो सती मंदिर के पास है वहां पर कार्यवाही हुई वहां पर टोटल 102 आक्सीटोसिन की बाॅटल पाई गइ जो कि संदेहास्पद आक्सीटोसिन लग रहा है और उसके जांच का परिक्षण जो है लैब मे कालीबाड़ी भेजा गया है और निरिक्षण पश्चात जो है उसमे कौन सी दवाई है वो कन्फर्म होगा फिर आगे की कार्यवाही कि जाएगी उसी तरह से रामसागर पारा के दो किराना दुकान एक हरिराम यदु के नाम से और एक सिंदिया के नाम से है हरिराम यदु के यहां 23 बाटल और सिंदिया बाई यदु के यहां 17 बाटल पकड़ा गया , उसमे औषधि एवं सौदर्य प्रशाधन एक्ट जो है उसके तहत कार्यवाही की जाएगी क्योकि ये दवाई प्राथमिक तौर पर जो है ये औषधी लग रहा है,आक्सीटोसिन जो है मवेशी मे उपयोग हेतु प्रतिबंधित है इससे रिलेटेड औषधि एवं प्रशाधन जो एक्ट है उसके तहत कार्यवाही होगी और उसमे अलग अलग जो भी धारा है वो लगेगा लेकिन रिजल्ट आने के बाद । Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.