बलौदाबाजार/बिलाईगढ़: लॉकडाउन के मद्देनजर नगर भटगांव सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भटगांव पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रही है.
इसी कड़ी में तहसीलदार और सीएमओ की टीम भी लगातार कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. देश भर मे 3 मई तक लॉकडाउन बढ जाने के बाद से प्रशासन मुस्तैद हो गया है. वहीं लोगों को अति आवश्यक सामग्री राशन, पानी, सब्जी और बैंक के कामों के लिए नगर भटगांव जाना पड़ रहा है.
प्रशासन अमला पूरी तरह मुस्तैद
तहसीलदार, पुलिस और सीएमओ की टीम लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन-सब्जी खरीदी करा रहे हैं और बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस बनाकर लोग काम कर रहे हैं. साथ बेवजह घुमने और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना सहित अन्य धाराओं के साथ कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने लोगों से मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का उपयोग करने के साथ ही घर से नहीं निकले की अपील की है.