ETV Bharat / state

बलौदाबाजार पहुंची वैक्सीन की पहली खेप - कोविड वैक्सीन की पहली खेप

वैक्सीन की पहली खेप बलौदाबाजार पहुंच चुकी है. पहली खेप में जिले को करीब 5 हजार वैक्सीन मिली है. ये वैक्सीन पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी.

first consignment of covishield
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 6:48 PM IST

बलौदाबाजार: कोविड वैक्सीन की पहली खेप जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंच चुकी है. पहली खेप में जिले को 5 हजार 280 डोज मिले हैं. जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज में इसे सुरक्षित रखा गया है. 16 जनवरी से जिले में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. पहले चरण में जिला अस्पताल बलौदाबाजार सहित कोसमन्दी (पलारी) और बिटकुली (भाटापारा) स्वास्थ्य केन्द्रों में टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टिका लगाया जाएगा. हर केंद्र में हर दिन एक सौ टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

बलौदाबाजार पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए जिले के करीब साढ़े 8 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का चिन्हांकन किया गया है. धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम वैक्सीन प्रभारी सरोज पटेल के नेतृत्व वैक्सीन लेने गए थे. सुरक्षाकर्मी के साथ वे रात करीब 8 बजे वैक्सीन लेकर बलौदाबाजार पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर और संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. आरके प्रेमी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिव पैकरा, डीपीएम सृष्टि मिश्रा ने वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया और कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखे.

पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप

सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका

CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया जिले के लिए अभी 5 हजार 280 डोज मिले हैं. पहले दिन टीका लगाए जाने के लिए लोगों का चयन कर लिया गया है. कोरोना वॉरियर्स को सबसे पहले टिका लगया जाएगा. जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन शामिल हैं. एक दिन पहले उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि जिसे टिका लगाने के लिए बुलाया जाए वो हाफ शर्ट कपड़े पहनकर आएं.

आम जनता को मार्च तक लग सकती है वैक्सीन

सीएमएचओ ने कहा कि पूरा देश करीब 10 महीनों कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है. लंबे समय के बाद अब सभी को वैक्सीन लगेगा. उन्होंने यह भी संभावना जताई कि आम जनता को वैक्सीन मार्च महीने तक मिल सकती है. क्योंकि जिले में सभी कोरोना वॉरियर्स को पहले टीका लगेगा. हर दिन सिर्फ एक सौ लोगों को ही वैक्सीन लगाया जाएगा.

बलौदाबाजार: कोविड वैक्सीन की पहली खेप जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंच चुकी है. पहली खेप में जिले को 5 हजार 280 डोज मिले हैं. जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज में इसे सुरक्षित रखा गया है. 16 जनवरी से जिले में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. पहले चरण में जिला अस्पताल बलौदाबाजार सहित कोसमन्दी (पलारी) और बिटकुली (भाटापारा) स्वास्थ्य केन्द्रों में टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टिका लगाया जाएगा. हर केंद्र में हर दिन एक सौ टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

बलौदाबाजार पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए जिले के करीब साढ़े 8 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का चिन्हांकन किया गया है. धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम वैक्सीन प्रभारी सरोज पटेल के नेतृत्व वैक्सीन लेने गए थे. सुरक्षाकर्मी के साथ वे रात करीब 8 बजे वैक्सीन लेकर बलौदाबाजार पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर और संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. आरके प्रेमी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिव पैकरा, डीपीएम सृष्टि मिश्रा ने वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया और कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखे.

पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप

सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका

CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया जिले के लिए अभी 5 हजार 280 डोज मिले हैं. पहले दिन टीका लगाए जाने के लिए लोगों का चयन कर लिया गया है. कोरोना वॉरियर्स को सबसे पहले टिका लगया जाएगा. जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन शामिल हैं. एक दिन पहले उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि जिसे टिका लगाने के लिए बुलाया जाए वो हाफ शर्ट कपड़े पहनकर आएं.

आम जनता को मार्च तक लग सकती है वैक्सीन

सीएमएचओ ने कहा कि पूरा देश करीब 10 महीनों कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है. लंबे समय के बाद अब सभी को वैक्सीन लगेगा. उन्होंने यह भी संभावना जताई कि आम जनता को वैक्सीन मार्च महीने तक मिल सकती है. क्योंकि जिले में सभी कोरोना वॉरियर्स को पहले टीका लगेगा. हर दिन सिर्फ एक सौ लोगों को ही वैक्सीन लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.