बलौदाबाजार: 11 सितंबर को दो अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता ने चक्काजाम किया गया था. जिसमें बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ( MLA Pramod Sharma ) ने थाना सिटी कोतवाली के बाहर जमकर नारेबाजी की. भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सनम जांगड़े (Former MLA Sanam Jangde) ने यातायात थाने के बाहर चक्काजाम किया था. दोनों ही मामलों में करीब 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दरअसल 11 सितंबर को यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था.
रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के पंखे से टकराया पक्षी
घंटों तक जाम रहा बलौदाबाजार मुख्य मार्ग
भाजपा जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े (BJP District President Sanam Jangde) भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ यातायात थाने पहुंचे थे. और अधिकारी को हटाने की मांग की थी. इसके अलावा बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और समर्थकों ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव को तत्काल निलंबित कर हटाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया था. दोनों मामलो में बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति रही. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन की तरफ से दोनों मामलों में FIR दर्ज कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
दोनों मामलो में करीब 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल (Asp Pitamber Patel) ने बताया कि 11 सितंबर को बिना अनुमति के यातायात थाना और सिटी कोतवाली थाना के सामने चक्काजाम किया गया था. जिससे घंटों तक आम जनता के लिए मुख्य मार्ग बाधित हुआ था. जिसके लिए अनेकों प्रकार के कठिनाइयों का सामना नगरवासियों को करना पड़ा था. जिसके लिए यातायात थाना के सामने चक्का जाम करने वाले पूर्व विधायक समन जांगड़े समेत 28 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
इसके अलावा सिटी कोतवाली थाना के बाहर चक्काजाम और कोतवाली प्रभारी से अभद्रता से बात करने के चलते विधायक प्रमोद शर्मा समेत 25 नामजद और 40 अन्य लोगों खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि चक्काजाम करने वाले लोगों को सीसीटीवी फुटेज के पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस प्रशासन पर लगातार उठ रहे सवाल
हालांकि चक्काजाम करने के बाद एसपी आईके एलेसेला ने बड़े पैमाने पर जिले के थाना प्रभारी समेत आरक्षकों का तबादला किया है. जिसमें यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह और सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव का तबादला कर उन्हें अन्य थानों में भेजा है. लेकिन कोरोना का हवाला देकर विधायकों की तरफ से चक्काजाम करने के लिए FIR करना निश्चित ही पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच दूरियां जरूर बढ़ा दी है. अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी, ये देखने वाली बात जरुर होगी.