ETV Bharat / state

Balodabazar news: बलौदाबाजार में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल में फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले एक साल से लोगों का इलाज कर उनके जीवन से खेल रहा था.

Fake doctor
फर्जी डॉक्टर
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:22 PM IST

बलौदाबाजर में फर्जी डॉक्टर हुआ गिरफ्तार

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार भाटापारा जिले की कसडोल पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी डिग्री और नाम के सहारे लोगों का पिछले कई दिनों से इलाज भी कर रहा था. आरोपी खुद को वरिष्ठ एनेस्थीसियालॉजिस्ट बताता था. आरोपी आद्या हॉस्पिटल कसडोल में इलाज करने पहुंचा और हॉस्पिटल में "ऑन कॉल" पर उपलब्ध होने का जाल फैलाया था.

पिछले एक साल से कर रहा लोगों का इलाज: आरोपी फर्जी डॉक्टर बीते 1 साल से श्री राम अस्पताल बलौदा बाजार में काम कर रहा था. जांच में पता चला है कि आरोपी फर्जी डाॉक्टर पिछले काफी समय से लोगों का इलाज कर रहा है. आरोपी डॉक्टर बलौदाबाजार, भाटापारा और रायपुर के कई बड़े हॉस्पिटल में लोगों का इलाज करता था.

यह भी पढ़ें: Congress Satyagraha कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन में लखमा ने कहा- राहुल से डरकर केंद्र ने की कार्रवाई

ऐसे शुरू हुई कार्रवाई: 25 मार्च को डॉ. आर.एस.जोशी, डायरेक्टर आद्या हॉस्पिटल कसडोल ने लिखित आवेदन देकर श्याम कोसले नाम के व्यक्ति के फर्जी डिग्री के सहारे मरीजों का इलाज करने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई. SSP दीपक कुमार झा ने जांच की जिसमें आरोपी दोषी पाया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Korba News एनटीपीसी प्लांट में कूलिंग टावर से गिरकर मजदूर की मौत

जांच में पाया गया दोषी: जांच में आरोपी श्याम कोसले आरोपी पाया गया. आरोपी फर्जी सर्टिफिकेट देकर अस्पताल में‌ "ऑन कॉल" के माध्यम से लोगों को इलाज करता था. आरोपी फर्जी डॉक्टर के खिलाफ थाना कसडोल में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बलौदाबाजर में फर्जी डॉक्टर हुआ गिरफ्तार

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार भाटापारा जिले की कसडोल पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी डिग्री और नाम के सहारे लोगों का पिछले कई दिनों से इलाज भी कर रहा था. आरोपी खुद को वरिष्ठ एनेस्थीसियालॉजिस्ट बताता था. आरोपी आद्या हॉस्पिटल कसडोल में इलाज करने पहुंचा और हॉस्पिटल में "ऑन कॉल" पर उपलब्ध होने का जाल फैलाया था.

पिछले एक साल से कर रहा लोगों का इलाज: आरोपी फर्जी डॉक्टर बीते 1 साल से श्री राम अस्पताल बलौदा बाजार में काम कर रहा था. जांच में पता चला है कि आरोपी फर्जी डाॉक्टर पिछले काफी समय से लोगों का इलाज कर रहा है. आरोपी डॉक्टर बलौदाबाजार, भाटापारा और रायपुर के कई बड़े हॉस्पिटल में लोगों का इलाज करता था.

यह भी पढ़ें: Congress Satyagraha कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन में लखमा ने कहा- राहुल से डरकर केंद्र ने की कार्रवाई

ऐसे शुरू हुई कार्रवाई: 25 मार्च को डॉ. आर.एस.जोशी, डायरेक्टर आद्या हॉस्पिटल कसडोल ने लिखित आवेदन देकर श्याम कोसले नाम के व्यक्ति के फर्जी डिग्री के सहारे मरीजों का इलाज करने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई. SSP दीपक कुमार झा ने जांच की जिसमें आरोपी दोषी पाया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Korba News एनटीपीसी प्लांट में कूलिंग टावर से गिरकर मजदूर की मौत

जांच में पाया गया दोषी: जांच में आरोपी श्याम कोसले आरोपी पाया गया. आरोपी फर्जी सर्टिफिकेट देकर अस्पताल में‌ "ऑन कॉल" के माध्यम से लोगों को इलाज करता था. आरोपी फर्जी डॉक्टर के खिलाफ थाना कसडोल में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.