बलौदाबाजार भाटापारा: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में शनिवार को मैकेनिकल इंजीनियर रेखराज कौशिक की किलन से गिरकर मौत हो गई. प्रबंधन ने इस घटना की सूचना नेवरा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस साइट पर पहुंची. इंजीनियर की मौत के बाद प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया. देर शाम तक शव को श्रमिकों ने उठाने नहीं दिया और मृतक के परिजनों को 40 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. लोग नौकरी की मांग पर अड़े रहे.
प्रबंधन ने किया आत्महत्या का दावा: प्लांट के पीआरओ रुपेन्द्र पटनायक का कहना है कि "मृतक ने किलन से कूद कर आत्महत्या की है. जिस स्थान पर वह गया है, वह उसका साइट भी नहीं है. यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. यहां मजदूरों के गिरने की बहुत कम आशंका है. ऐसे में मृतक उस स्थान पर क्यों गया था, एक सवाल बना हुआ है. प्रबंधन ने मृतक के परिवार को हर संभव सहयोग करने की बात कही है."
पुलिस का क्या है बयान: उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने बताया कि "थाना तिलदा क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियर रेखराज कौशिक की गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस ने इंजीनियर के गिरने और उसके मौत के कारणों को लेकर जांच शुरु कर दी है. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर कंपनी के जो भी नार्मस हैं, उस हिसाब से परिजनों को सहायता देने के लिये बात किया जा रहा है."