बलौदाबाजार: जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत 15 मार्च से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन जिले में अलग-अलग स्थानों पर होगा. जिला कौशल विकास विभाग ने बताया कि 15 मार्च से 26 मार्च तक होने वाले इस आयोजन में कई कंपनियां भाग लेगी. जिससे जिले के युवाओं को फायदा पहुंचेगा.
इन जगहों पर होगा मेले का आयोजन-
- 15 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार
- 17 मार्च को शासकीय आईटीआई सकरी
- 19 मार्च को शासकीय आईटीआई कसडोल
- 24 मार्च को शासकीय आईटीआई सिमगा
- मेले का समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में HC का फैसला, अभिभावकों की 11 याचिका खारिज
युवाओं के लिए गोल्डन चांस
इस मेला में आईसीआई बैंक पंडरी रायपुर, नव किसान बायो प्लांटेक रायपुर, मीरा केल्स एवं क्लेट रायपुर, एकुरेट होम एंड हेल्थ केयर सेर्विस रायपुर जैसी कंपनियां हिस्सा ले रही है. इसके अलावा भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, अग्रवाल मोटर्स, अग्रवाल फ्लेक्स कंपनी भी इसमें शिरकत कर रही है. जो युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी के हायर करेगी.
विभिन्न पदों पर होगा चयन
रोजगर मेले में विभिन्न पदों जैसे सेल्स ऑफिसर, एडमिन एक्सक्यूटिव, वार्ड बायॅ मार्केटिंग, टेक्निकल, फील्ड ऐसोसिएट, सुपरवाइजर, सेक्योरिटी गार्ड और एजेंट के पदों की होगी भर्ती .