बलौदा बाजार: भटगांव पुलिस थाना के चिचोली गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. हादसे में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शिव बंजारे बताया जा रहा है. जो दुम्हानी गांव का रहने वाला था. मृतक सलिहा घाट से रेत लेकर आ रहा था. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.