बलौदाबाजार: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में छात्र फंस गए हैं. लॉकडाउन आगे बढ़ने की वजह से छात्र अब अपने घर वापस आना चाहते हैं. इसी कड़ी में बलौदाबाजार के एक दिव्यांग छात्र ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है.
बलौदाबाजार जिले के दतान गांव का एक दिव्यांग छात्र पंजाब के चंडीगढ़ में फंसा हुआ है. छात्र चंडीगढ़ में पीएचडी की पढ़ाई करने गया हुआ था. छात्र ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रशासन से घर वापस भेजे जाने की गुहार लगाई है.
छात्र उत्तम कुमार ने ETV भारत से फोन पर की बात
जिले से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर दतान गांव के रहने वाले छात्र उत्तम कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत को फोन पर अपनी आप बीती बताई. उत्तम ने कहा कि वह सितंबर 2019 से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पीएचडी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई के लिए आया था. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वह हॉस्टल में फंस गया है और घर वापस जाना चाहता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह अपने घर नहीं जा पा रहा है.
पढ़ें-बलौदाबाजार: रेत का अवैध परिवहन करते 15 ट्रैक्टर जब्त
ETV भारत के जरिए लगाई मदद की गुहार
उत्तम ने ईटीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय प्रशासन से घर वापसी की गुहार लगाई है. वहीं इस संबंध में उत्तम के एक मित्र ने ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को उत्तम के घर वापसी के लिए निवेदन भी किया है. वहीं जब हमने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक आशा शुक्ला से बात की तो उनका कहना है कि ईटीवी भारत के माध्यम से उनको जानकारी मिली है हम उनसे बात करेंगे. जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. कोटा से भी छात्रों को लाया गया है और जल्द ही उत्तम को भी लाया जाएगा.