बलौदाबाजारः प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन पंचायतों का परिसीमन कर रहा है. इसी क्रम में जिले के खम्हरिया गांव के ग्रामीण स्वतंत्र पंचायत की मांग लेकर SDM कार्यालय पहुंचे. मामले में ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की. ऐसा न होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रकार का सीमांकन को लेकर विरोध नहीं है. हालांकि कुछ पंचायत में असंतोष जरूर बढ़ा है. खम्हरिया के निवासी गांव में विकास न होने को और कई कारण से परेशान हैं.
चक्काजाम करने की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के साथ आश्रित ग्राम गोपालपुर जुड़ा हुआ है, लेकिन अब उनके गांव में 13 सौ से अधिक मतदाता हैं. वे स्वतंत्र पंचायत की मांग लगभग 10 सालों से कर रहे हैं, जिस पर प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीण मामले को लेकर कुछ दिन पहले जनदर्शन में कलेक्टर कार्यालय भी गए थे, जहां उन्हें अलग पंचायत के लिए आश्वस्त किया गया, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण एक बार फिर ज्ञापन सौंपने SDM कार्यालय पहुंचे.