बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना डराने लगा है. बलौदाबाजार में बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.जिसके बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग के बीच हड़कंप मचा है. बलौदाबाजार जिला अस्पताल में 60 साल के बुजुर्ग का इलाज चल रहा था.इससे पहले बुजुर्ग का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था.लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां पर पहले बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट कराया गया. आरटीपीसीआर टेस्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद आईसोलेशन वॉर्ड में रखकर उसका इलाज किया जा रहा था.लेकिन गुरुवार सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर अशोक वर्मा ने मौत की पुष्टि की है.
मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट : जिले में अब तक 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिनमें से एक गंभीर है.जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार भी कोरोना को लेकर काफी सजग है.स्वास्थ्य विभाग ने हर जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं.साथ ही ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.जिलों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट को भी दुरुस्त किया जा रहा है.ताकि आपात काल में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- आरटीपीसीआर से ही कोविड टेस्ट के निर्देश
सर्दी खांसी के लक्षण दिखें तो कराएं टेस्ट : स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी,खांसी और बुखार के लक्षण हैं तो वो घर पर रहकर इलाज करने के बजाए कोरोना टेस्ट कराए.क्योंकि इससे स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं होगी.