ETV Bharat / state

बलौदाबाजारः 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, सभी रायुपर एम्स भेजे गए - बलौदाबाजार कोरोना न्यूज

बलौदाबाजार जिले में रविवार शाम को 6 पॉजिटिव कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रात में ही रायपुर एम्स भेज दिया गया है.

corona positive patients send to aiims
कोरोना पॉजिटिव मरीज भेजे गए एम्स
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:51 AM IST

Updated : May 18, 2020, 5:18 PM IST

बलौदाबाजारः जिले में रविवार शाम को 6 पॉजिटिव कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो कुछ दिन पहले दूसरे राज्यों से आए थे. सभी मरीजों का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रात में ही रायपुर एम्स के लिए रवाना कर दिया गया था.

कोरोना पॉजिटिव मरीज भेजे गए एम्स

जिले में मिलने वाले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग -अलग जगहों से हैं. लवन में 3 मरीज, सिमगा के ग्राम दरचुरा से 2 मरीज और ग्राम धाराशिव से 1 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. धाराशिव के मरीज को बलौदाबाजार के कोविड हॉस्पिटल (covid 19) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं लवन के तीनों मरीज और ग्राम दरचुरा के मरीजों को स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिले में पाए गए सभी 6 मरीज पुरुष हैं.

कलेक्टर ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इलाज के लिए रायपुर एम्स रवाना कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों कहा है कि जिले में प्रशिक्षित स्वास्थ्य अमला है, इसलिए किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा अफवाहों से बचने और लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना पर भरोसा करने की बात कही है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़: एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 नए मरीज, कुल एक्टिव केस 33

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 92 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 59 लोग ठीक हो चुके हैं और अब कुल 33 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.

बलौदाबाजारः जिले में रविवार शाम को 6 पॉजिटिव कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो कुछ दिन पहले दूसरे राज्यों से आए थे. सभी मरीजों का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रात में ही रायपुर एम्स के लिए रवाना कर दिया गया था.

कोरोना पॉजिटिव मरीज भेजे गए एम्स

जिले में मिलने वाले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग -अलग जगहों से हैं. लवन में 3 मरीज, सिमगा के ग्राम दरचुरा से 2 मरीज और ग्राम धाराशिव से 1 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. धाराशिव के मरीज को बलौदाबाजार के कोविड हॉस्पिटल (covid 19) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं लवन के तीनों मरीज और ग्राम दरचुरा के मरीजों को स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिले में पाए गए सभी 6 मरीज पुरुष हैं.

कलेक्टर ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इलाज के लिए रायपुर एम्स रवाना कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों कहा है कि जिले में प्रशिक्षित स्वास्थ्य अमला है, इसलिए किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा अफवाहों से बचने और लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना पर भरोसा करने की बात कही है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़: एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 नए मरीज, कुल एक्टिव केस 33

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 92 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 59 लोग ठीक हो चुके हैं और अब कुल 33 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.