ETV Bharat / state

इस गांव के हर घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज - sankari Balodabazar

बलौदाबाजार जिले के संकरी गांव में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से फैल चुका है. इस गांव के लगभग हर घर में कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

corona-cases-increasing-in-sankari-village-of-baloda-bazar
संकरी गांव कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 12:09 PM IST

बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय से लगा हुआ एक गांव है संकरी. इस गांव के हर घर में कोरोना के मरीज हैं. यहां अभी तक 1 हजार 546 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें 348 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसलिए फैला संक्रमण

गांव में कोरोना फैलना की वजह कोई और नहीं बल्कि एक छोटी-सी लापरवाही है. पिछले हफ्ते इस गांव में एक महिला की मौत हुई थी, ये महिला कोरोना पॉजिटिव थी. महिला के अंतिम संस्कार में पूरा परिवार मौजूद था. ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण इस वजह से फैला होगा.

बलौदा बाजार में आज से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन


छोटे से गांव में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित

बलौदाबाजार ब्लॉक में गांव संकरी ऐसा कंटनमेंट जोन है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हर दिन यहां 50 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 3 हजार है और सभी का कोरोना टेस्ट किया जाना है. फिलहाल 1546 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 348 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अभी भी गांव में कोरोना जांच जारी है. लगभग 300 से ज्यादा लोगों का रोज कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

कोविड नोडल अधिकारी और बलौदाबाजार BMO डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि संकरी गांव में लगभग हर घर मे कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. गांव में कोरोना फैलना की वजह पिछले एक सप्ताह एक कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करना है. अंतिम संस्कार के वक्त कोविड गाइडलाइन के तहत सभी PPE किट पहने हुए थे. उसके बाद भी कोरोना फैलने लगा.

गांव के हर घर में कोरोना पॉजिटिव

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी घरों में कोरोना फैल गया है. पूरा गांव सील कर दिया गया है. जिस कोरोना संक्रमित महिला का अन्तिम संस्कार किया गया उस कार्यक्रम में दूर-दराज से परिवार के लोग भी शामिल हुए थे, जो अब अपने-अपने गांव वापस जा चुके हैं.

व्यवस्थाओं पर लगातार उठ रहे सवाल

प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन तो बना दिया है, लेकिन किसी भी तरह से उसका पालन नहीं किया जा रहा है. गांव के लोग बांस की बैरिकेडिंग फांद कर बाहर आ रहे हैं. प्रशासन ने पुलिस बल भी तैनात किया है, लेकिन गांव वाले उनसे भी नहीं डर रहे हैं. जांच सेंटर में न तो बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और न ही पेयजल की व्यवस्था थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय से लगा हुआ एक गांव है संकरी. इस गांव के हर घर में कोरोना के मरीज हैं. यहां अभी तक 1 हजार 546 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें 348 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसलिए फैला संक्रमण

गांव में कोरोना फैलना की वजह कोई और नहीं बल्कि एक छोटी-सी लापरवाही है. पिछले हफ्ते इस गांव में एक महिला की मौत हुई थी, ये महिला कोरोना पॉजिटिव थी. महिला के अंतिम संस्कार में पूरा परिवार मौजूद था. ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण इस वजह से फैला होगा.

बलौदा बाजार में आज से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन


छोटे से गांव में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित

बलौदाबाजार ब्लॉक में गांव संकरी ऐसा कंटनमेंट जोन है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हर दिन यहां 50 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 3 हजार है और सभी का कोरोना टेस्ट किया जाना है. फिलहाल 1546 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 348 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अभी भी गांव में कोरोना जांच जारी है. लगभग 300 से ज्यादा लोगों का रोज कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

कोविड नोडल अधिकारी और बलौदाबाजार BMO डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि संकरी गांव में लगभग हर घर मे कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. गांव में कोरोना फैलना की वजह पिछले एक सप्ताह एक कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करना है. अंतिम संस्कार के वक्त कोविड गाइडलाइन के तहत सभी PPE किट पहने हुए थे. उसके बाद भी कोरोना फैलने लगा.

गांव के हर घर में कोरोना पॉजिटिव

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी घरों में कोरोना फैल गया है. पूरा गांव सील कर दिया गया है. जिस कोरोना संक्रमित महिला का अन्तिम संस्कार किया गया उस कार्यक्रम में दूर-दराज से परिवार के लोग भी शामिल हुए थे, जो अब अपने-अपने गांव वापस जा चुके हैं.

व्यवस्थाओं पर लगातार उठ रहे सवाल

प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन तो बना दिया है, लेकिन किसी भी तरह से उसका पालन नहीं किया जा रहा है. गांव के लोग बांस की बैरिकेडिंग फांद कर बाहर आ रहे हैं. प्रशासन ने पुलिस बल भी तैनात किया है, लेकिन गांव वाले उनसे भी नहीं डर रहे हैं. जांच सेंटर में न तो बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और न ही पेयजल की व्यवस्था थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.