बलौदा बाजार : कसडोल नगर पंचायत में नए पुल की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. करीब 2 लाख की लागत से बनने वाला ये पुल कसडोल पिथौरा मुख्यमार्ग को जोड़ता है.
कसडोल नगर पंचायत के वार्ड 9 में बलार चौक के पास नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पुल की कुल लागत 2 लाख 2 हजार रुपए है. पुल के जर्जर होने की वजह से आए दिन हादसों का डर बना रहता था, वहीं बरसात के दिनों में मुख्यमार्ग पानी में डूब जाता था. इन सभी परेशानियों को लेकर रहवासी 15 वर्ष से नए पुल की मांग कर रहे थे. बता दें कि ये पुल पिथौरा के साथ ही ओडिशा और महाराष्ट्र को दो राज्यों को जोड़ता है. इसे लेकर पूर्व एल्डरमैन विष्णु यादव ने जनप्रतिनिधियों को आवेदन पत्र दिया था. इसके बाद विष्णु ने समाजसेवक और वार्ड पार्षद गुनीराम साहू को इस समस्या से अवगत कराया था.
पढ़ें:बंद पड़े बाजार को देख भड़के नगर पालिका अध्यक्ष, इंजीनियर को लगाई फटकार
इस मामले को लेकर पार्षद ने लोकनिर्माण विभाग को आवेदन प्रेषित किया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने पुल का निर्माण शुरू कराया.