बलौदाबाजार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर भाटापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर मास्क वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने 1 हजार मास्क वितरित किए. कार्यक्रम में NSUI, ऑल इंडिया कांग्रेस संगठन, युवा कांग्रेस, इंटक के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए. बता दें सांसद राहुल गांधी का ये 50 वां जन्मदिन है. राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली में 19 जून 1970 को हुआ था. राहुल अमेठी के सांसद भी रह चुके हैं. फिलहाल वे केरल के वायनाड से सांसद हैं.
पढ़ें: केंद्र के 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' में छत्तीसगढ़ का एक भी जिला शामिल नहीं, अमित ने जताई निराशा
बता दें कांग्रेस सदस्यों ने भाटापारा के कृषि उपज मंडी के किसानों और मजदूरों को मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को सतर्क रहने और लाॅकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील की है. वहीं कांग्रेस सदस्यों ने मंडी प्रबंधन को लाॅकडाउन और शासन के नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए. मंडी में सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है.
पढ़ें:विश्व सिकल सेल दिवस: 'जैसे कुंडली मिलाते हैं, वैसे करें सिकल कुंडली का मिलान, तभी बच सकेगी जान'
बता दें देश में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है. रोज नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. वहीं लद्दाख में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 वीर सपूत शहीद हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस राहुल गांधी ने जन्मदिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया है. राहुल गांधी कांग्रेस के लोकप्रिय नेता हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शुक्रवार को उनका जन्मदिन मनाया गया.