बलौदाबाजार: बलौदा बाजार भाटापारा में आबकारी विभाग ने 14 मार्च को चांटीपाली कसडोल निवासी कमल ओगरे के घर से 1 लीटर कच्ची शराब और 7 पाव गोवा शराब बरामद की. मामले में कमल ओगरे ने आबकारी विभाग पर अपने दफ्तर में लाकर मारपीट करने और 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. मंगलवार को कलेक्टर रजत से शिकायत करते पीड़ित ने आबकारी विभाग पर रिश्वत न देने पर बड़ा केस बनाकर जेल भेजने की धमकी देने का भी इल्जाम लगाया है.
कलेक्टर से की शिकायत: कमल ओगरे ने कलेक्टर रजत बंसल से शिकायत की है कि "आबकारी विभाग के सुकांत पांडे और विपिन पाठक ने मेरे साथ मारपीट की है. साथ ही मुझे जेल भेजने की धमकी दी है. मुझसे 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी, जिसमें जमीन बेच कर मैंने 30 हजार रुपया उन्हें दे दिया है. लेकिन फिर भी वो मुझे वर्दी का रौब दिखाकर जेल भेजकर बड़ा केस बनाने की बात कह रहे हैं."
यह भी पढ़ें: Tiger in Surajpur: सूरजपुर में बाघ की एंट्री से ग्रामीणों में खौफ
आबकारी अधिकारी ने दिया आश्वासन: मामले की जानकारी मिलने पर सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने कहा कि "मेरे विभाग में आज आवेदन मिला है, जिसमें मैं जांच करा लेता हूं. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी."
हमेशा सुर्खियों में रहता है आबकारी विभाग: बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 10-20 रुपए अधिक दाम पर शराब बेची जाती है. यहां शराब की कालाबाजारी जगजाहिर है. बलौदाबाजार भाटापारा में आबकारी विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. बीते वर्षों में आबकारी मंत्री कवासी लखमा के जन्म दिवस के अवसर पर भी सुकांत पांडे का अड़ियल रवैया सामने आया था, जिस पर उन्होंने 50 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब की जब्ती बनाकर कार्रवाई की थी. मगर बाद में मामला कुछ और ही निकला.